Rohtak News: रोहतक से भिवानी व जींद जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर, अगले आदेशों तक पैसेंजर रेल सेवा रद्द
रोहतक, Rohtak News :- ठंड बिल्कुल अपने चरम पर आ पहुंची है. सर्दी की वजह से धूंध और कोहरा भी बढ़ता है. चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है. कल भी पूरे दिन प्रदेश में कोहरे की चादर बिछी रही. सूर्य देवता के दर्शन ही नहीं हो पाए. ऐसे में कोहरा होने की वजह से कई Accident और दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. इसी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है. कोहरे की वजह से रोजाना रेल गाड़ियां या तो Late होती है या फिर रद्द होती हैं.
दैनिक यात्रियों को हो रही समस्या
इस प्रकार से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रोहतक से दिल्ली, पानीपत, जींद व भिवानी की ओर चलने वाली गाड़ियों में रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं. फिलहाल इन यात्रियों के लिए एक बड़ी Update है. अगर आप भी इन रेलगाड़ियों में सफर करते हैं तो अब आपको बसों का रूख करना पड़ेगा. रोहतक से भिवानी व जींद पैसेंजर ट्रेन रद्द (Passenger Train Cancel) कर दी गई है तथा आगामी आदेशों तक यह रद्द ही रहेगी.
आगामी आदेशों तक रद्द रहेंगी रेलगाड़ियां
भिवानी की ओर जाने वाली ट्रेन दोपहर में एक बजकर 30 मिनट पर रोहतक जंक्शन से चलती है मगर कोहरे के कारण इसे रद्द कर दिया गया है. वहीं जींद के लिए ट्रेन एक बजकर 46 मिनट पर दोपहर को रवाना होती है, वह भी पिछले दो दिन से रद्द हो रही है जिसकी वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आगामी आदेशों तक यह ट्रेने रद्द रहेगी.