Rohtak News: रोहतक PGI के मरीजों को मिली बड़ी राहत, अब QR कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर आएगी टेस्ट रिपोर्ट
रोहतक, Rohtak News :- हरियाणा सरकार प्रदेश को विकासशील बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. मनुष्य के लिए सबसे जरूरी चीज उसके स्वास्थ्य का बेहतर होना है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की चौधरी रणबीर सिंह OPD में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए QR बनाया है. इस QR कोड के माध्यम से मरीजों की रिपोर्ट सीधे उनके मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगी.
मरीजों के लिए जारी किया क्यूआर कोड
पंडित B.D शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अनीता सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज की सुविधा के लिए QR Code बनाया गया है. इस QR Code को स्कैन करके मरीज की OPD पर्ची का UHID नंबर डालने पर पर्ची में दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इस OTP को भरते ही मरीज की रिपोर्ट Phone पर आ जाएगी. QR Code लागू करने का मुख्य उद्देश्य मरीजों के लंबी लंबी कतारों में लगने पर होने वाले समय की बर्बादी से बचाना है.
बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाना मुख्य लक्ष्य
पंडित B.D शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ S.S लोहचब ने जानकारी देते हुए बताया कि QR कोड लागू होने से मरीज को Report के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. अब QR कोड के माध्यम से घर बैठे मरीजों की 6 महीने की रिपोर्ट Phone में ही डाउनलोड की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वें अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रहे है.
एक साथ निकलेगी इतने महीने की रिपोर्ट
चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुंदन मित्तल ने जानकारी देते हुए कहां कि QR कोड के जरिए मरीज अपने 6 महीने तक की Report ले सकता है. पहले मरीज को रिपोर्ट लेने के लिए 3-3 दिन इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब मरीज 3 दिन होने से पहले ही अपनी रिपोर्ट ले सकते हैं. QR के माध्यम से मरीज अपनी RFT, पेशाब, KFT, ब्लड शुगर, LFT, थायराइड की जांच रिपोर्ट अगले दिन प्राप्त कर सकता है. इस कोड के लागू होने से मरीज को जल्द Report प्राप्त हो सकेगी और वह शीघ्र अपना इलाज शुरू करवा सकेंगे.
yah kafi labhdayk hoga ese se logo ko jyda line me nhi lgna padega