Rohtak News: बेरी मेले में चेतक बना आकर्षण का मुख्य केंद्र, लग्जरी कार से भी महंगी है कीमत
रोहतक, Rohtak News :- बेरी (झज्जर)कलानौर मार्ग पर गधे और घोड़ों के मेले की शुरुआत हो चुकी है. कई राज्यों से पशुपालक यहाँ आए हैं. घोड़े का नाम चेतक व बादशाह है और इस नाम की तरह उसकी शान और शक्ल भी बेहतरीन है. कुछ लंबे-तगड़े घोड़े की कीमत लग्जरी गाड़ियों से भी ज्यादा हो सकती है, लेकिन फिर भी उसका मालिक उसे देने को तैयार नहीं है. मालिक इन घोड़ो को बेरी मेले में नुमाइश के लिए लाये है.
मेले में नुमाइश के लिए पहुंचे हजारों पशुपालक
मेले के दौरान अन्य वर्षों की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में पशु व्यापारी आए है मालिकों का कहना है कि यह घोड़े नहीं हमारे परिवार के सदस्य हैं. मेले में बहुत से ऐसे व्यापारी देखने को मिले, जिन्हें नवरात्र में बेरी आने का चलन विरासत में मिला है. घोड़ा मालिक झाड़ौदा निवासी बबलू पहलवान के मुताबिक उसका घोड़ा बादशाह मेले में सबसे ऊंचा व सुंदर घोड़ा है. मेले में सिर्फ वह इसे नुमाइश के लिए लेकर पहुंचा है.
मेले के पहले दिन अन्य राज्यों से भी आए व्यापारी
यह हमारे परिवार का सदस्य है. मेले के पहले दिन पंजाब, यूपी, राजस्थान आदि के व्यापारी अपने घोड़ों व खच्चरों को मेले में लेकर पहुँचे. घोड़ा मालिक झज्जर निवासी राजेंद्र यादव ने बताया कि उसके परिवार को पीढ़ी दर पीढ़ी घोड़े रखने का शौक है. बेरी मेले में वह हमेशा अपने घोड़े को नुमाइश के लिए लेकर आते है.