Rohtak News: रोहतक वासियों को दीपावली की सौगात, शहर को मिला नया रेलवे ओवरब्रिज
रोहतक :- हरियाणा सरकार लगातार यातायात परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बड़े स्तर पर हरियाणा सरकार के द्वारा सड़क परिवहन का जाल प्रदेश में बिछाया जा रहा है. साथ ही प्रदेश में Over Bridge का निर्माण और ओवरब्रिज के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है. दीपावली पर्व पर हरियाणा सरकार ने रोहतकवासियो को तोहफा देते हुए 11 November को भगत नामदेव संत Railway ओवरब्रिज क्रॉसिंग नंबर 60 कच्चा बेरी Road जनता को समर्पित करेंगे.
11 नवंबर को ओवरब्रिज का होगा उद्घाटन
11 नवंबर को हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर यह ओवरब्रिज जनता को समर्पित करेंग. 11 नवंबर को किए जाने वाले कार्यक्रम को सुनिश्चित ढंग से आयोजित करने के लिए SDM राकेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. वहीं जिला उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि भगत नामदेव संत Railway ओवरब्रिज को डॉ मंगल सिंह एलिवेटेड रोड से जोड़ा गया है.
वाहन चालकों को मिलेगी काफी राहत
अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को सुबह 9:30 बजे CM मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस Railway ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस रेलवे ओवरब्रिज के शुरू होने से अनाज मंडी, वैश्य College, सुनारिया व अन्य कॉलोनी की तरफ से शहर में आने वाले नागरिकों को काफी फायदा होगा. इस रेलवे ओवरब्रिज को शुरू करने में करीब 45.80 करोड रुपए की लागत आई है. इस ब्रिज की लंबाई 1150 मीटर और चौड़ाई 7 मीटर है. इस ओवरब्रिज के निर्माण से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी.