Rohtak News: पासिंग न होने के कारण रोहतक डिपो में धूल फांक रही AC बसें, लंबे रूट के यात्रियों के लिए आ रही है समस्या
रोहतक :- परिवहन विभाग की 6 AC बसें आरटीए में पास न होने की वजह से वर्कशॉप में खड़ी हुई खराब हो रही है. बता दे कि रोहतक डिपो को Total 10 नई Ac मिलनी है, जिसमें से 8 बसें मिल चुकी है और दो नई बसें मिलना अभी बाकी है. प्रदेश के सभी डिपो में अभी तक साधारण बसों का ही संचालन हो रहा था. कुछ समय पहले ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए AC बसों को चलाने का फैसला लिया गया था, जिससे यात्री काफी आसानी से सफर कर सके.
6 AC बसें वर्कशॉप में चाट रही है धूल
इसी दिशा में रोहतक डिपो में कुल 10 नई एसी बसें मिलनी थी, जिसमें से 8 बसें परिवहन विभाग को मिल चुकी है और इनमें से 2 बसों का संचालन दिल्ली व चंडीगढ़ रूट पर ही किया जा रहा है. 6 बची हुई बसें अभी भी रोडवेज डिपो के वर्कशॉप में खड़ी हुई धूल फांक रही है, अर्थात इन्हें रूटों पर नहीं दौड़ाया जा रहा है. जानकारी सामने आई है कि इन बसों को अभी तक RTA यानि की रिजिनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास नहीं करवाया गया है.
राजस्व को भी हो रहा है नुकसान
बसों को वर्कशॉप में खड़ी होने की वजह से डिपो को भी भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के प्रधान जोगिंदर ढुल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर इन वातानुकूलित बसों को रूट पर चलाया गया, तो इससे डिपो के राजस्व में वृद्धि होना तय था. साथ ही यात्रियों को भी पहले से बेहतरीन सुविधाओं का लाभ मिलेगा.