Rohtak News: रोहतक और हांसी के यात्रयों के लिए खुशखबरी, 13 साल बाद रेलवे लाइन पर दौड़ेंगी रेलगाड़ियाँ
रोहतक, Rohtak News :- 13 साल पहले हांसी- महम -रोहतक रेलवे लाइन के लिए घोषणा की गई थी, जो अब बनकर पूरी तरह से तैयार है. साल 2011 में इस रेलवे लाइन के लिए ऐलान किया गया था जिसके लिए शिलान्यास 2013 में तथा जमीन अधिकरण साल 2014 में किया गया था. इस Railway Line के लिए 755 करोड़ की राशि मंजूर की गई थी जिसके लिए आरंभिक लागत 287 करोड़ है. फिलहाल यह रेलवे लाइन बनकर तैयार हो चुकी है.
सभी को ट्रेन के दौड़ने का इंतजार
अब सभी लोग इस लाइन पर ट्रेनों के दौड़ने की प्रतीक्षा में है. रेलवे अधिकारियों की माने तो साल 2024 में रेलवे लाइन पर ट्रेनें दौड़ेंगी. इसके लिए रेलवे की तरफ से स्पीड ट्रायल हो चुका है और मालगाड़ी भी दौड़ाकर जांच की जा चुकी है. इस रूट पर पांच नए रेलवे स्टेशन’ भी बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुके है. लाइन की जांच के लिए CRS भी हो चुका है. अब सिर्फ Train दौड़ने की प्रतीक्षा हो रही है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शेयर किया था Video
सितंबर महीने के Last में गढ़ी से हांसी तक की रेलवे लाइन के निरीक्षण के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा पहुंचे थे. 30 सितंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट (अब एक्स) पर वीडियो जारी कर कहा था कि हांसी- महम-रोहतक रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ व 118 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड Trial भी सफल रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस बारे में वीडियो Share किया था.
हिसार और रोहतक के बीच की दूरी होगी 20 किलोमीटर तक कम
हांसी रेलवे स्टेशन से दो किमी दूरी पर हांसी-रोहतक रेल लाइन की शुरुआत होगी. जबकि पुरानी रेल लाइन भिवानी की ओर जाती है. 68.5 किमी लंबी रेल लाइन पर कुल पांच स्टेशन स्थित होंगे. 20 गांवों से होती हुई ट्रेन रोहतक जाएगी. हांसी के बाद पहला स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व रोहतक से पहले बहुअकबरपुर गांव में स्टेशन होगा. इस रेल मार्ग से हिसार ओर रोहतक के बीच की दूरी 20 किमी कम होगी.