Rohtak News: रोहतक वासियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जल्द सड़को पर दस रूपए किराए पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
रोहतक, Rohtak News :- यदि आप भी हरियाणा के रोहतक जिले में रहते हैं तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश दिखाई देने वाले हैं. जैसा की आपको पता है कि पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा समय हो गया है अभी तक भी मथुरा- वृंदावन बस सेवा बंद पड़ी थी, अब इस सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बस प्रतिदिन सुबह 10:00 रवाना होगी. किसान आंदोलन की वजह से चंडीगढ़ जाने वाली बसों को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा था.
जल्द हरियाणा के रोहतक वीडियो को मिलेगा यह बड़ा तोहफा
1 साल पहले शुरू की गई शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना को भी अब पंख लगने जा रहे है. बता दे कि इसके लिए रोडवेज प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, अब केवल कंपनी को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है. प्रदेश सरकार की तरफ से एक साल पहले शहर में 50 AC इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाने की योजना बनाई गई थी. रोडवेज अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 15 मार्च से आपके शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें चलती हुई दिखाई दे सकती है.
इस प्रकार किया जा रहा है योजना के अनुसार कार्य
शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को शुरू करने के लिए पिछले तीन महीना से कार्य किया जा रहा है, इसमें चाहे बिजली कनेक्शन लेना हो/ चिन्हित जमीन पर पेट काटने के लिए वन विभाग से परमिशन और एस्टीमेट बनाने जैसे सभी कार्य किए गए. बिजली विभाग की तरफ से भी 5 हजार KV का कनेक्शन जारी कर दिया गया है. इसके लिए सेक्टर 5 स्थित पावर हाउस तक अलग-अलग लाइन बनाने का एस्टीमेट तैयार किया गया है. सेक्टर 5 से डिपो तक 3 किलोमीटर की दूरी में अलग लाइन बनाई जाएगी, क्योंकि अलग लाइन से ही चार्जिंग स्टेशन को बेहतर तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है