Rohtak News: रोहतक वासियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जल्द बेड़े में शामिल होगी 50 AC इलेक्ट्रिक बसें
रोहतक :- रोहतक वासियो के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि Depot के बेड़े में नई बसें शामिल होने जा रही है. Rohtak डिपो में 50 एसी Electric बसें आने वाली हैं. इनमें से 12 बसों को शहर में और शेष 38 बसों को जिले में संचालित किया जाएगा. बसों को खड़ा करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर Survey भी पूरा हो चुका है. नई बसें आने के बाद रोडवेज डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 222 हो जाएगी.
बसों में होने वाले भीड़ होगी कम
इससे यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी और बसों में होने वाली भीड़ भी कम होगी. इन बसों में 40 से 50 यात्रियों के बैठने की सुविधा मिलेगी. इन बसों को रोहतक डिपो में कहां पर खड़ा किया जाएगा इसके लिए स्थान भी चुना जाएगा. वहीं Charging की व्यवस्था से लेकर अन्य Technical चीजों पर भी विचार किया जा चुका है. बीते दिनों Company ने रोहतक डिपो का सर्वे किया था जिसमें सभी पहलुओं पर मंथन किया गया. आपको बता दें कि यह एसी इलेक्ट्रिक बसें एक बार Charge होने के बाद लगभग 200 किलोमीटर की दूरी Cover कर पाएंगी.
इस प्रकार रहेगा बसों का रूट
यही वजह है कि इन्हें अभी सिर्फ जिले में ही चलाया जा रहा है. एक बार Route पर जाने के बाद इन्हें चार्ज किया जाएगा ताकि रुट पर किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. 50 बसों में जो 12 बसें शहर में संचालित की जाएंगी उनका संचालन City बसों की तरह होगा. इनका रुट पीजीआई, सुखपुरा चौक, दिल्ली Bypass, IMT, गोहाना अड्डा से होते हुए वापसी Bus Stand का रहेगा. इस बारे में रुट प्लान बनाया जा रहा है, जिसे आगे स्वीकृति के लिए भी भेजा जाएगा. वहीं 38 एसी इलेक्ट्रिक बसों को रोहतक से महम, सांपला, कलानौर, लाखनमाजरा आदि रुटों पर चलाया जाएगा.
गांव से शहर पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को होगा लाभ
वहीं इन रूटों पर आने वाले गांवों में भी इन बसों को चलाया जाएगा. इससे एक Benefit ये भी होगा कि गांव से शहर में पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को आने-जाने में ज्यादा Problem नहीं होगी. वर्कस मैनेजर सुरेंद्र सिवाच ने बताया कि करीब 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी. इनमें से 12 को शहर में और 38 बसों को जिले में चलाया जाएगा. एक बार चार्ज होने पर यह करीब 200 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगी.