Rohtak News: रोहतक से चंडीगढ़ के लिए चलेगी हरियाणा रोडवेज की AC बसें, यहाँ से चेक करे किराया और रूट
रोहतक, Rohtak News :- Haryana Roadways की ओर से रोहतक रोडवेज डिपो को दो AC बसों का तोहफा दिया गया है. मंगलवार के दिन पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर तथा रोडवेज के GM भारत भूषण गोगिया ने पहली AC बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह AC बस रोहतक से चंडीगढ़ के Route के लिए चलेगी. अब रोहतक से Chandigarh जाने वाले यात्री AC बस का आनंद उठा पाएंगे.
सुबह 11 बजे AC बस होगी रवाना
रोहतक से Panipat के रास्ते चंडीगढ़ तक जाने वाली AC बस सुबह 11:00 बजे रोहतक से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. यही बस शाम को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 बस Stand से वापस रोहतक के लिए चलेगी. अब रोहतक से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को AC बस की सुविधा मिलेगी.
यह रहेगा AC बस का किराया
जानकारी के लिए आपको बता दे की रोहतक से चंडीगढ़ तक सामान्य रोडवेज बसों का किराया 300 रूपये लगता है. परन्तु, रोहतक से चंडीगढ़ जाने वाली AC बस का किराया 415 रुपए निर्धारित किया गया है. माना कि यह किराया सामान्य बस से थोड़ा महंगा है, परंतु सवारी AC बस में सफर करने के लिए बहुत उत्साहित है. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज के द्वारा रोहतक बस डिपो को ऐसी 10 AC बसें दी जाएगी. रोहतक की पहली AC बस को हरी झंडी दिखाते वक्त रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता जोगिंदर ढुल, सोनू हुड्डा, सुमेश व राजेंद्र आदि उपस्थित रहे.