Rohtak News: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, किराये में पांच रूपए का हुआ इजाफा
रोहतक :- यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. दिन- प्रतिदिन Haryana Roadways की बसों में सफर करना अब महंगा होता जा रहा है. बता दे कि रोहतक से Panipat चलने वाली चंडीगढ़ की तरफ से आने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब पहले की बजाय 5 रूपये ज्यादा किराए का भुगतान करना होगा. पानीपत में नए बस स्टैंड बनाने की वजह से किराए में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है.
रोडवेज ने बसों में सफर करने वाले यात्रियों को दिया बड़ा झटका
अब बसों को सामान्य से 5 किलोमीटर ज्यादा का सफर तय करना होगा, जिस वजह से आप सभी से किराया भी उसी हिसाब से वसूल किया जाएगा. रोहतक के साथ-साथ अन्य जिलों के यात्रियों को भी चंडीगढ़ व पंचकूला जाने के लिए 5 रूपये अतिरिक्त किराए का भुगतान करना होगा. रोहतक होते हुए पानीपत के रास्ते करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, जीरकपुर, पंचकूला व चंडीगढ़ जाने वाली बसों में अब आपको ज्यादा किराए का भुगतान करना होगा.
इस वजह से की गई किराए में वृद्धि
पानीपत में नया Bus stand बनाया जा रहा है. इस वजह से अब बसों को नए बस स्टैंड पर जाना पड़ता है. रोडवेज विभाग की तरफ से इसको लेकर एक सर्वे भी करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट सामने आई कि नए बस स्टैंड तक जाने के लिए 5 किलोमीटर Extra सफर करना पड़ता है जिस वजह से किराए में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. वहीं रोडवेज की ई -टिकट मशीनों से भी बढ़े हुए किराए के Ticket जारी होने शुरू हो चुके है.
इन रूटों के किराए में हुई वृद्धि
- पानीपत – 85 रुपए से बढ़कर 90 रुपए
- घरौंडा – 105 रुपए से बढ़कर 110 रुपए
- करनाल – 135 रूपये से बढ़कर 140 रूपए
- पिपली – 170 रुपए से बढ़कर 175 रुपए
- अंबाला – 220 रुपए से बढ़कर 225 रुपए
- जीरकपुर – 265 रुपए से बढ़कर 270 रुपए
- पंचकूला – 275 रुपए से बढ़कर 280 रुपए
- चंडीगढ़ – 290 रुपए से बढ़कर 295 रुपए