रोहतक न्यूज़

Rohtak News: रोहतक PGI मे नई मशीन आने से मरीजों को बड़ी राहत, अब अंदर ही होंगे सभी टेस्ट

रोहतक :- जीवन में सबसे महत्वपूर्ण मनुष्य का स्वास्थ्य ही होता है. यदि स्वास्थ सही हो तो मनुष्य जीवन की सभी सुख सुविधाओं का आनंद ले सकता है, और अगर मनुष्य का स्वास्थ्य ही सही नहीं होगा तो उसके लिए सभी सुख सुविधाएं शून्य के बराबर होंगी. मनुष्य के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार निरंतर विभिन्न योजनाएं ला रही है, मरीजों के लिए Hospital खोल रही है, वहीं नागरिकों के इलाज के लिए नई- नई मशीने भी खरीदी जा रही है. हाल ही में PGI में नई मशीने लाई गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rohtak pgi

मशीनों से किए जाएंगे 20 से अधिक टेस्ट

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में Blood Test करने वाली नई मशीन लाई गई है. इस मशीन का शुभारम्भ बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ सिम्मी खरब ने किया. डॉ. सिम्मी खरब ने बताया कि बायोकेमिस्ट्री विभाग में हार्मोन, Vitamin- D, थाइराइड, ट्यूमर मार्कर सहित करीब 20 टेस्ट किए जाएंगे. PGIMS में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज करवाने आते हैं. PGIMS में इन टेस्टो की सुविधा ना होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए बाहर दूसरे जिलों में जाना पड़ता था, परंतु अब उन्हें सारी सुविधाएं यहीं पर मिल जाएगी.

प्रतिदिन आते हैं हजारों मरीज

PGIMS बायोकेमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सिम्मी खरब ने जानकारी देते हुए बताया कि PGIMS को मशीनें उपलब्ध कराने का श्रेय कुलपति अनिता सक्सेना, निदेशक डॉ एसएस लोहचब, चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर सिंह, कुलसचिव डॉ HK अग्रवाल आदि को जाता है. इन सभी के प्रयास और लगन से यह मशीने यहां तक पहुंच पाई है. नई मशीनें आने से मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होंगी. साथ ही मरीजों को यहां पर प्रत्येक सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी.

इन सभी के प्रयासो से आ पाई मशीनें

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर सिंह ने बताया कि यहां सभी टेस्ट आधुनिक तकनीकी से किए जाएंगे, और इसकी रिपोर्ट Online माध्यम से चिकित्सक के पास भेजी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संस्थान हमेशा मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया करवाने का प्रयास रहा है. निदेशक डॉ एसएस लोचन और कुलपति डॉ अनीता सक्सेना के मार्गदर्शन से आधुनिक तकनीकी वाली मशीनें उपलब्ध हो पाई है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button