Rohtak News: रोहतक PGI का पहला किडनी ट्रांसप्लांट हुआ सफल, दोनों मरीजों को मिला नया जीवन
रोहतक, Rohtak News :- हरियाणा के रोहतक जिले में बने PGIMS में किडनी ट्रांसप्लांट का पहला Case हुआ. फिलहाल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोनों मरीज स्वस्थ हो चुके है. दोनों मरीजों को डिस्चार्ज मिल गया है. निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने दोनों मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ की और हिदायत दी कि वे समय पर दवाई लें व डॉक्टर ने जों भी सलाह दी है उनका कड़ाई से पालन करें. नैफ्रोलोजिस्ट डॉ. अंकुर गोयल ने जानकारी दी कि संस्थान में इन दोनों मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट 4 February कों हुआ था.
दोनों मरीजों को दे दिया गया Discharge
दोनों कई दिन ICU में थे तथा उन पर निगरानी रखी जा रही थीं. मरीजों की हालत में सुधार होने पर उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था और अब उनकी सभी जांचों के आधार पर आज उन्हें छुट्टी मिल गई है. डॉ. अंकुर गोयल ने बताया कि दोनों मरीजों ने संस्थान के अधिकारियों व डॉक्टरों को उन्हें नया जीवनदान देने के लिए धन्यवाद किया. डॉ. अरूण दुआ ने बताया कि दोनों मरीज हरियाणा के हैं और रोहतक जिले के आसपास के क्षेत्र के निवासी हैं.
मरीजों को उच्च गुणवत्ता के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश
डॉ. एसएस लोहचब का कहना है कि संस्थान में यह किडनी ट्रांसप्लांट का पहला केस था और दोनों ही मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वह कोशिश कर रहे है कि हरियाणा सरकार द्वारा संस्थान में उपलब्ध करवाई मॉडर्न सुविधाओं के साथ कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना के मार्गदर्शन में मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाए. चिकित्सा अधीक्षक ने दोनों मरीजों के स्वस्थ होने पर संतुष्टि व्यक्त की. किडनी ट्रांसप्लांट के पहले Case के सफल होने से पूरे संस्थान में खुशी का माहौल है.