Rohtak News: रोहतक वासियों को मिली बड़ी सौगात, लाहली रेलवे स्टेशन पर 15 करोड रुपए की लागत से गुड्स यार्ड प्रोजेक्ट का काम शुरू
रोहतक :- जिले के लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि हरियाणा के CM श्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से घोषणा की गई है कि लाहली Railway Station पर गुड यार्ड प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने लाहली रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर काम का मुआयना भी किया. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया.
अब रोहतक वासियों को मिलेगा जाम से छुटकारा
साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस Project के बनने के बाद Rohtak City के अंदर ट्रकों के लगने वाले जाम से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी. वही कलानौर हल्के के हजारों युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने प्रोजेक्ट के निर्माण में लगी संबंधित कंपनी के अधिकारियों और Railway कर्मचारियों से प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की. बता दें कि यह Project 15 करोड रुपए की लागत खर्च करके बनाया जा रहा है. 7 महीने के अंदर ही यह Project बनकर तैयार हो जाएगा.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इस प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू
लाहली रेलवे स्टेशन पर करीब 2 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. साथ ही अलग-अलग शेड भी बनाए जाएंगे, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाला सामान उतारा जाएगा. पहले यह समान Railway Station पर उतारा जाता था, जहां ट्रकों की आवाजाही होती थी. इस वजह से रोहतक शहर में काफी लंबा जाम लग जाता था. अब रोहतक वासियों को इस जाम से छुटकारा मिलने वाला है. रोहतक के लोग पिछले कई सालों से इस समस्या से परेशान है, पहले अनेक सरकारें आई और किसी भी सरकार ने लोगों की इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया.
परंतु अब इस मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है.अब इस पर काम भी शुरू हो गया है. लाहली के इस हिस्से में गुड्स गार्ड बनने से इस इलाके की वैल्यू बढ़ेगी, साथ ही हजारों युवाओं को भी रोजगार मिलेगा.