Rohtak News: रोहतक के लाड़ले ने मां से कहा था- दिवाली पर आऊंगा, चार माह पहले हुई थी शादी अब बुझ गया चिराग
रोहतक :- हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गद्दी खेड़ा से एक बुरी खबर सामने आ रही है. शादी के पवित्र बंधन में बंधने के 4 महीने के बाद ही हरियाणा के Rohtak जिले के अंकित देश के लिए शहीद हो गए. सेना की 311 मेड रेजीमेंट में साल 2019 में परिवार का पहला सदस्य भर्ती हुआ था. 2 दिन पहले ही Ankit ने Phone पर अपनी मां से भी बात की थी और कहा था कि वह दिवाली की छुट्टियों पर घर आएगा.किसको पता था कि अंकित दिवाली से पहले इस प्रकार घर वापस आएगा अर्थात् तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचेगा.
रोहतक जिले के इस गांव में शोक की लहर
उनके इस प्रकार घर आने से पूरे परिवार व गांव में शोक का माहौल बना हुआ है. गद्दी खेड़ा निवासी शहीद के छोटे भाई दीपक ने बताया कि बड़ा भाई अंकित का पहला फौजी है, देश के लिए शहीद होकर उसने हमारे परिवार और गांव का मान- सम्मान बढ़ाया है. अंकित लेह- लद्दाख में तैनात था. उसके शहीद होने से ना केवल गांव में बल्कि पूरे जिले में ही शोक की लहर है.
आज सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
रिश्तेदारों व ग्रामीणों का भी आना जाना गांव में लगा हुआ है. सभी अंकित के पार्थिव देह का इंतजार कर रहे हैं.आज किसी भी समय अंकित का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच सकता है. इसके बाद पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंकित साल 2019 में सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी, कई साल की मेहनत के बाद परिवार का पहला सदस्य बने, जो सेना में भर्ती हुआ था. उन्हें 311 मेड रेजिमेंट में जगह मिली थी.