Rohtak News: रोहतक की बेटी अंजलि ने हरियाणा का नाम किया रोशन, CDS रिजल्ट में 10वां स्थान से बनेगी सेना में बनेंगी लेफ्टिनेंट
रोहतक, Rohtak News :- आज हम आपको हरियाणा के रोहतक जिले के गांव खरैटी की अंजलि गिल के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन्होंने लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर न केवल अपने माता-पिता बल्कि, अपने गांव /जिले और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. CDS की परीक्षा में अंजलि गिल ने देशभर में दसवां स्थान हासिल किया है. अब वह अप्रैल महीने में ओटीए चेन्नई में ट्रेनिंग करने के लिए भी जाएंगे.अंजलि की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिजन बल्कि गांव वाले भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.अंजलि के पिता आजाद सिंह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे हैं.
इस प्रकार हासिल की बड़ी उपलब्धि
अंजलि की इस उपलब्धि पर उनके ननिहाल में भी खुशियां मनाई गई. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की अंजलि गिल सैन्य परिवार से ही संबंध रखती है. उनके दादा रणधीर सिंह जी सेवा में ही कार्यरत थे. अंजलि ने अपने पिता आजाद सिंह के साथ गुरुग्राम में रहकर ही कर्नल सेंट्रल एकेडमी से 12वीं कक्षा तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की है. स्नातक करने के बाद अंजलि ने यूपीएससी के जरिए कंबाइंड डिफेंस सर्विस की तैयारी की और आज वह देश भर में दसवां स्थल हासिल करने में कामयाब हुई.
खुशी से चौड़ा हुआ पिता का सीना
जब इस सफलता पर उनके पिता आजाद सिंह से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान अपने स्कूल में बेस्ट एथलीट रह चुकी है और क्विज व भाषण प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती रहती है. बचपन से ही अपने दादा के नक्शे कदम पर चलकर सेना में शामिल होने का सपना देखा था, वह सेना में अफसर बनने का सपना लेकर ही इस फील्ड में उतरी थी. हमें हमारी बेटी पर फक्र है कि कड़ी मेहनत से उसने अपना सपना साकार करके न केवल हमारा बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है.