Rohtak News: रोहतक के फौजी जयबीर ने पपीते की खेती कर आम जनता को दिखाया आईना, कम खर्च कर कमा रहे मोटा मुनाफा
रोहतक, Rohtak News :- आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में जानकारी देने वाली है, जो एक एकड़ जमीन में ही सब्जियां उगा के अच्छे खासे पैसे कमा रहा है. किसान जयवीर सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर एक एकड़ में मंडी भाव अच्छा मिले, तो तकरीबन साल भर में 5 लाख रुपए तक कमाए जा सकते हैं. जिसमें से 80 हजार रुपये लागत है, साथ ही बागवानी विभाग से भी एक एकड़ पर 3 साल में 43000 सब्सिडी के रूप में भी उपलब्ध करवाई जा रहे हैं.
किसानों के लिए पपीते की खेती हुई वरदान साबित
जैसा कि आपको पता है कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए पपीता खाना काफी अहम माना जाता है. पपीते की खेती से भी किसान मालामाल हो रहे है. इस खेती को करने मे लागत कम आती है, वहीं इसका मुनाफा काफी ज्यादा होता है. प्रदेश में किसान परंपरागत खेती को छोड़कर अब अलग हटकर सब्जियों व फलों की खेती में लग गए है, जिस वजह से वह अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं. कलानौर के गांव माडोदी में इन दोनों मिट्टी वरदान बनी हुई है.
कमा रहे है साल के लाखों रुपये
जयवीर ने 31 साल सेवा में नौकरी की, उसके बाद साल 2019 में रिटायरमेंट आ गए. इसके बाद उन्होंने जमीन से जुड़ने का फैसला लिया और गांव में ही 22 एकड़ जमीन लीज पर ले ली और इस पर बाग लगाया. पहले यहां पर अंगूर और अमरूद की खेती की और इसके बाद में पपीते के पेड़ भी लगा दिए. अब पपीते से बचत आनी शुरू हो गई. उन्होंने तकरीबन 7 एकड़ में अलग से पपीते की खेती करना शुरू कर दिया. जानकारी देते हुए बताया कि इस खेती के जरिए अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. पपीते के पेड़ में करीब 40 से 50 किलो तक फल लगता है और इसकी कीमत मंडी में आमतौर पर 20 से 30 रुपए प्रति किलो होती है.