Rohtak News: भिवानी- रोहतक रूट पर ट्रेन सेवा 8 मार्च तक बंद, यहाँ से जाने क्या है कारण
रोहतक, Rohtak News :- अगर आप 5 से 8 मार्च तक रेल से यात्रा करने वाले हैं तो सावधान हो चाहिए. प्रदेश में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी Update देखने को मिल रही है. अगर आप भी हर दिन ट्रेन से सफर करते हैं तो हमारी यह खबर जरूर देख ले. नहीं तो आपको समस्या हो सकती है. यहां पर हम ऐसी रेलगाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो 5 से 8 मार्च तक रद्द रहेंगी.
लाहली स्टेशन पर चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग का काम
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी है कि भिवानी- रोहतक रेलवे लाइन पर लाहली Station पर नई गुड्स लाइन के काम को लेकर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य जारी है. इसका प्रभाव 5-8 March के बीच आठ ट्रेनों पर देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि इस काम के चलते कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. ऐसे में आपको इनके बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको कोई भी परेशानी न झेलनी पड़े.
रद्द रहेगी यह ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 04962, भिवानी- रोहतक ट्रेन (5-8 मार्च तक रद्द)
- ट्रेन नंबर 04974, भिवानी- रोहतक ट्रेन (5-8 मार्च तक रद्द)
- ट्रेन नंबर 04975, रोहतक- भिवानी ट्रेन (5-8 मार्च तक रद्द)
- ट्रेन नंबर 04977, रोहतक- भिवानी ट्रेन (6-8 मार्च तक रद्द)
- ट्रेन नंबर 04978, भिवानी- रोहतक ट्रेन (7 मार्च कों रद्द रहेंगी)
कुछ Trains का Route किया गया Divert
ट्रेन नंबर 04969, दिल्ली-भिवानी ट्रेन 5 से 8 मार्च तक दिल्ली से चलेगी. वह संचालित होकर रोहतक तक आएगी. यानि कि यह रेल सेवा रोहतक-भिवानी के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी. कुछ रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट भी किया गया है. आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 14731, दिल्ली-बठिंडा ट्रेन 5 से 8 मार्च तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी. वह डायवर्ट रूट वाया रोहतक-डोभ भाली-हांसी होकर चलाई जाएगी. इसी तरह ट्रैन नंबर 14732, बठिंडा-दिल्ली ट्रेन 7 मार्च को बठिंडा से प्रस्थान करेगी. वह डायवर्ट रूट वाया हांसी-डोभ भाली-रोहतक होकर चलेगी.