Rohtak News: आज रोहतक में पहुचंगे UP के मुख्यमंत्री योगी, सुरक्षा को देखते हुए धारा 144 लागू
रोहतक :– हरियाणा के रोहतक स्थित श्री बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में आज हरड पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस पूजा में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां दस्तक देने वाली है. वही मुख्य अतिथि के तौर पर UP के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी भी इसमें शामिल होंगे. मठ की तरफ से पूजा की सभी तैयारियां कर ली गई है. महंत बालक नाथ योगी ने भी तैयारियों का जायजा लिया, कि सभी कार्य नियमों के अनुसार हो रही है या नहीं.
हरियाणा के इस जिले में लगाई गई धारा 144
महंत बालकनाथ योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु महाराज चांदनाथ योगी की स्मृति में 8 मण भंडारा भी लगाया जाएगा. हरियाणा के Rohtak जिले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं, इसीलिए डीसी अजय कुमार की तरफ से धारा 144 लगा दी गई है. जिसके तहत कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की परिधि में ड्रोन उड़ाने, मानवरहित उड़ने वाली अन्य वस्तुएं, एरियल कवरेज, रिमोट नियंत्रित एयरक्राफ्ट, उड़ने वाले कैमरे आदि के प्रयोग पर पाबंदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जब तक सीएम योगी आदित्यनाथ यही रहेंगे जिले में धारा 144 लागू रहेगी.