Rohtak PGI News: हरियाणावासियो को बड़ी सौगात, अब रोहतक PGI में बनेगा लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर
रोहतक :- मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उसका स्वास्थ्य है, बेहतर स्वास्थ्य के साथ व्यक्ति अपने जीवन में कामयाबी हासिल कर सकता है. अगर Health बेहतर नहीं होगी तो मनुष्य का जीवन नीरस हो जाएगा, और वह जीवन में किसी भी काम में कामयाबी हासिल नहीं कर पाएगा. हरियाणा सरकार भी Education और Health को लेकर बड़े स्तर पर कार्य कर रही है. हरियाणा के रोहतक PGI में अब हरियाणा सरकार लिवर और किडनी से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए Liver और Kidney ट्रांसप्लांट की सुविधा करने जा रही है.
PGIMS में बनेगा लीवर किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर
बुधवार को CM मनोहर लाल खट्टर ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. अब जल्द ही PGIMS रोहतक में किडनी और Liver ट्रांसप्लांट का कार्य किया जाएगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी दिशा में कार्य करते हुए PGIMS रोहतक में लीवर और किडनी Transplant सेंटर स्थापित किया जाएगा.
ट्रांसप्लांट सेंटर के साथ मैनपावर को भी मिली मंजूरी
प्रवक्ता के अनुसार PGIMS रोहतक में ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित करने के साथ- साथ मैनपावर को भी मंजूरी दी गई है. इस सेंटर के लिए 3 लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन, 2 नेफ्रोलॉजिस्ट और 2 रेनल Transplant सर्जन के पदों को मंजूरी दी गई है. जल्द ही इस प्रस्ताव पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान Card योजना भी चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों का 5 लाख रूपये तक का इलाज निशुल्क किया जाता है.
मुफ्त में दे रहे दवाइयां
इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में BPL राशन कार्ड धारकों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. अस्पतालों में गरीब वर्ग के मरीजों की एंट्री Fees बेहद कम ली जा रही है साथ ही मरीजों को मुफ्त में सरकारी दवाइयां भी दी जा रही है. सरकार हमेशा से ही नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रही हैं. कोरोना महामारी के समय में भी हरियाणा सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त अस्पतालों की सुविधा की हुई थी.