Rohtak PGIMS: रोहतक PGI के मरीजों लिए आई राहत भरी खबर, अब OPD काउंटर पर ही मिलेंगी सभी दवा
रोहतक :- प्रदेश के रोहतक PGIMS में आने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. जैसा कि आप सब जानते है संस्थान की OPD में दवा के लिए लम्बी Line में खड़ा रहना पड़ता है. पर अब आपको इससे राहत मिलने वाली है. आपको बता दें कि इसके लिए औषधी काउंटर के अलावा अब कुछ ओपीडी Counter पर भी दवा वितरण की व्यवस्था की गई है.
OPD में हर दिन होती है औसतन 5000 से अधिक मरीजों की भीड़
संस्थान में मरीजों की बढ़ती संख्या और Limited संसाधनों के बीच प्रशासन के लिए व्यवस्था बनाना चुनौतीपूर्ण है. इसमें सबसे बड़ी समस्या ओपीडी में रोजाना आने वाले औसतन पांच हजार से ज्यादा मरीजों की भीड़ है. इस भारी संख्या को कहीं Card बनवाने, कहीं डॉक्टर से जांच कराने, सैंपल देने या दवा लेने के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. PGIMS की ओपीडी में मरीजों को जांच के बाद दवा लेने के लिए भी लंबी लाइन लगती है.
अस्पताल प्रशासन ने किया खास प्रयास
यहां उन्हें आधे घंटे से डेढ़ घंटे तक लाइन में रहना पड़ता है. ऐसे में मरीज थक हार कर फर्श पर ही बैठने को मजबूर हो जाते है. रोजाना की इन कतारों में से एक कतार खत्म करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने खास कोशिश की है. इसके तहत ओपीडी में तीन काउंटरों के अलावा भी मरीजों के लिए औषधि वितरण के लिए अलग व्यवस्था की गई है. अब मरीजों को ओपीडी Counter पर ही दवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए मेडिसिन, सर्जरी, स्किन, कार्डियो विभाग में काउंटर शुरू किये गये है.
मरीजों को मिलेगी राहत
पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुंदन मित्तल ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की भीड़ बनी रहती है. यहां दवा लेने के लिए उन्हें लंबी लाइन में खड़े रहना पड़ता है. मरीजों को राहत देने के लिए व्यवस्था करते हुए अब कुछ विभागों में ओपीडी काउंटर पर ही दवा वितरित की जाएगी. इससे मरीजों को आसानी होगी वहीं औषधी काउंटर पर भी भीड़ कम होगी.