Tarak Mehta की रोशन सोढ़ी ने इस सदस्य पर लगाया यौन शोषण का आरोप, अपने फैंस के लिए शेयर किया ये मैसेज
नई दिल्ली, Entertainment :- Tarak Mehta उल्टा चश्मा शो दर्शकों को हंसाने के लिए काफी फेमस है. यह कॉमेडी शो पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है. वही तारक उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के सितारे इन दिनों काफी गर्दिश में चल रहे हैं. बता दे कि पहले शैलेश लोढ़ा की तरफ से उन पर आरोप लगाए गए थे.अब रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी है.
तारक मेहता उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर पर लगे बड़े आरोप
जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने मार्च में ही शो छोड़ दिया था. वही तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी की तरफ से इन आरोपों को सिरे से नकार दिया गया. जेनिफर ने इस आरोप के बाद फैन्स को एक स्ट्रांग मैसेज भी दिया है. जेनिफर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए सेट पर उनके साथ हुई हरकत का खुलासा किया.
यह वीडियो जारी कर किए बड़े खुलासे
इस वीडियो में उन्होंने कई बड़े-बड़े खुलासे किए. उन्होंने कहा कि एक बार तो असित मोदी ने उन्हें कहा था कि तुम बहुत सुंदर लग रही हो, मैं तुम्हें पकड़कर किस करना चाहता हूं. असित मोदी के साथ ही उन्होंने शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने Fans को कड़ा संदेश दिया. जेनिफर ने Instagram स्टोरी पर मैसेज पोस्ट किया. जिसमें लिखा था सामने आकर सच बोलना और यह दिखाना कि आप कौन है, इससे ज्यादा और कुछ भी पावरफुल नहीं है.
मार्च में ही छोड़ दिया था शो
जेनिफर ने कहा कि 6 मार्च को उन्होंने आखिरी एपिसोड शूट किया था. सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने उन्हें कई बार बेइज्जत किया. वह अपनी इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर पाई, जिस वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया. इसके साथ ही जेनिफर ने यह आरोप भी लगाया कि असित मोदी ने उन्हें पकड़कर किस करने की बात कही थी. इन सभी आरोपों के बाद जेनिफर ने एक वीडियो भी पोस्ट किया. जिसमें कहा चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझ में, खुदा गवाह है क्या सच है. याद रखना उसके घर में तुझमें और मुझमें कोई फर्क नहीं है.