वायरल वीडियो

350 New Note: सोशल मीडिया पर 350 रूपए के नए नोट की तस्वीरें वायरल, जाने कब तक होगा आपकी जेब में

350 New Note:  नई करेंसी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है. 5,000 के नए नोट के बाद अब सोशल मीडिया पर 1,000, 350 और 5 रुपए के नोटों की तस्वीर तेजी से साथ वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई जल्द ही 1,000, 350 और 5 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है. कुछ यूजर्स ने यहां तक क्लेम किया है कि ये नोट मार्केट में आ भी चुके हैं. लेकिन इन सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों और दावों में कितनी सच्चाई है. इस बात का पता आरबीआई के जवाब से पता चलेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

FotoJet 2025 01 04T105159 compressed

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का सच

दरअसल, आरबीआई ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 200 और 10 रुपए का नया नोट जारी किया था. जबकि इससे पहले 2,000, 500, 200 और 50 रुपए के नए नोट भी आरबीआई की तरफ से जारी किए गए थे. अब बात करते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की. सच बात तो यह है कि आरबीआई ने 1,000 और 350 रुपए के नए नोट नहीं जारी किए हैं. न ही इन नए नोटों को लेकर कोई अधिसूचना जारी की कई है. यहां तक कि आरबीआई इन नोटों को जारी होने की कोई पुष्टि भी नहीं करता. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ये नोट फेक हैं, जिनकी पहचान की जा सकती है.

आरबीआई ने नहीं की पुष्टि

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर जो 1000 का नोट वायरल हो रहा है. वह  फोटोशॉप से एडिट किया गया है. अगर आप नजर जमा कर देखेंगे तो पहली नजर में 1,000 रुपए का नजर आने वाले इस नोट पर 2000 रुपए लिखा हुआ है, जो दिख जाएगा. ऐसा ही कुछ 350 रुपए के नोट के साथ भी किया गया है. 350 का भी यह नोट पूरी तरह से फर्जी है. अगर आपको भी सोशल मीडिया पर इन नोटों के जारी होने की सूचना मिल रहा है तो इन पर यकीन नहीं कीजिए. इसके अलावा इन नोटों की प्रामाणिकता का पता आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर लगा सकते हैं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button