फाइनेंसनई दिल्ली

Rule Change From July 2023: एक जुलाई से रसोई गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक होंगे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

नई दिल्ली :- जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुलाई महीने में कई तरह के बड़े परिवर्तन होने जा रहे हैं. कमर्शियल गैस से लेकर रसोई गैस, CNG- PNG सहित कई चीजों के दाम में बदलाव किए जाएंगे. इनमें से कुछ चीजों की कीमतों में कमी आएगी तो कुछ चीजों की कीमतो में वृद्धि देखने को मिलेगी. जिसका प्रभाव सीधे- सीधे आम नागरिको की जेब पर पड़ेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Nirmla Sitaraman

CNG से लेकर PNG तक की कीमतों में होंगे बदलाव  

जुलाई महीने में होने वाले यह बदलाव आम नागरिको के कंधों का बोझ बढ़ा देगी. आइए July में होने वाले इन बदलावों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं. CNG और PNG की बात करें तो इनके दाम प्रत्येक महीने जारी किए जाते हैं, CNG और PNG की कीमतो में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही थी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अबकी बार भी July महीने में CNG और PNG के दामों में बदलाव हो सकता है. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोलियम कंपनियां 1 तारीख को ही गैस कीमतो में बदलाव करती हैं.

जुलाई के अंत तक ITR भरना अनिवार्य 

बढ़ती महंगाई में रसोई गैस के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. देश की सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से प्रत्येक महीने रसोई गैस की कीमत निर्धारित की जाती है. April और May महीने में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतो में कटौती की गई थी जबकि 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम पहले वाले ही रहे. उम्मीद की जा रही है कि अबकी बार भी 1 जुलाई को LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा प्रत्येक वर्ष July महीने में प्रत्येक टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइल करनी होती है. July में Income टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट समाप्त हो रही है. जिसने भी अभी तक ITR फाइल नहीं की है तो वह 31 जुलाई तक इसे भर सकते है.

जुलाई महीने में होने वाले बदलाव पर टिकी सबकी नजरें 

विदेशों में क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करने पर TCS लागू किए जाने का प्रावधान है, जोकि एक जुलाई 2023 से लागू होगा. इसके अंतर्गत 7 लाख से ज्यादा के खर्च पर 20 फीसदी तक TCS चार्ज वसूला जाएगा लेकिन चिकित्सा और Education पर यह चार्ज घटकर 5 फ़ीसदी तक हो जाएगा. जुलाई महीने में होने वाले इन बड़े बदलाव पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इसके अलावा यदि किसी ने अभी तक ITR दाखिल नहीं किया है तो इसके लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button