Rule Changes From September 2023: कल से लागू होने जा रहे हैं ये नए नियम, सीधे आपकी जेब होगा असर
नई दिल्ली, Rule Changes From September 2023 :- अगस्त महीना अपने अंतिम चरण में है. एक दिन के बाद नया महीना सितंबर शुरू होगा. नए महीने की शुरुआत के साथ कुछ नियमों में भी बदलाव होंगे. ऐसे में आपको इस बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि आने वाले महीने में क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं. 1 September से भी कुछ बदलाव होंगे जो आपको सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे.1 सितंबर से पहला बदलाव तो यही होने जा रहा है कि अब गैस सिलेंडर के लिए आपको ₹200 कम चुकाने होंगे.
30 सितंबर तक बदल सकते हैं 2000 के नोट
केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की छूट देने की घोषणा की है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की Subsidy पहले से मिल रही है और अब उन्हें यह लाभ मिलेगा. 30 अगस्त से पूरे देश में नई कीमती लागू हो चुकी हैं. आरबीआई की तरफ से 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए 4 महीने का वक़्त दिया गया था. जिसके चलते 30 सितंबर 2023 को Deadline बनाया गया है. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार यूजर्स को फ्री में आधार Update करने की सुविधा प्रदान की है .
14 सितंबर तक कर सकते हैं आधार कार्ड फ्री में अपडेट
यदि आप अपना आधार Free में अपडेट करना चाहते हैं तो 14 सितंबर, 2023 तक ऐसा कर सकते हैं. ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंटहोल्डर्स के लिए Nomination करने या फिर नॉमिनेशन वापस लेने की डेडलाइन को 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है. यदि आपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है. सरकारी तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी Change करेंगी. कंपनियों की तरफ से एक और 16 तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव किया जाता है.
सितंबर महीने में 16 दिन बंद रहेंगे Bank
इसके अलावा पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम भी बदल सकते हैं. अगर आपको सितम्बर महीने में बैंक से संबंधित कोई काम है तो आपको पता होना चाहिए कि इस महीने कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर आपको छुट्टियों की पूरी जानकारी होगी तो आप अपना काम समय से पूरा कर पाएंगे. ऐसे में आपको बता दें कि सितंबर महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आप रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की आधिकारिक Website पर जाकर छुट्टियां के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.