सर्दी में इतनी देर तक ही चलाएं रूम हीटर, ज्यादा चले तो फैल जाएगी जहरीली गैस?
टेक डेस्क :- इन दिनों ठंड अपने चरम पर है. हर कोई ठंड से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय खोज रहा है. ऐसे में अपने रूम हीटर के बारे में तो जरुर सुना होगा. पर कई लोग कहते है कि Room Heater नहीं चलाना चाहिए. आपने अक्सर सुना और पढ़ा होगा कि पूरी रात तक रूम हीटर नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि इससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और कमरे में सोने वाले लोगों की मृत्यु भी हो सकती है. पर यह सच है या झूठ आज हम इसी बात के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.
बाजार में मिलने वाले इलेक्ट्रिक हीटर बिल्कुल सुरक्षित
पिछले कुछ सालों में Technology ने काफी Growth की है. हीटर के मामले में भी ऐसा ही है. दरअसल, इन दिनों जितने भी इलेक्ट्रिक हीटर बाजार में मिलते हैं, वे सभी Safe हैं और इस बात का प्रमाण नहीं मिला है कि उन्हें चलाने से Oxygen कम हो जाती है. तो फिर ऐसा क्यों कहा जाता है कि रूम में हीटर चलाना हो तो सिर्फ 1-2 घंटे के लिए ही चलाना चाहिए, पूरी रात के लिए नहीं. पहले के जमाने में केरोसीन (मिट्टी का तेल) से कुछ जलाकर कमरे में गरमाइश लाई जाती थी.
इलेक्ट्रिक हीटर से नहीं निकलती जहरीली गैस
लकड़ी या कोयले की अंगीठी जलाई जाती थी तो हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की मात्रा ज्यादा होने लगती थी. जिससे कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि लोग सोए और सुबह उठे ही नहीं. उस वक़्त इलेक्ट्रिक हीटर का इतना प्रचलन नहीं था. रेफ्रिजरेशन, एयर कंडीशनिंग और Electrical के बारे में Detail से बताने वाली एक ऑस्ट्रेलियन मैग्जीन मेक-ओ-एयर (Makoair) ने कहा है कि आमतौर पर इलेक्ट्रिक हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिलीज नहीं करते हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
यदि इलेक्ट्रिक हीटर साफ न किए गए हों तो उसके Elements पर धूल जमा हो जाती है. ऐसे धूलभरे हीटर को जब चलाया जाए तो यह जहरीली गैस फैल सकती है. इसलिए आप ठंड के सीजन में हीटर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी Service जरूर करवा लें. हीटर को लेकर आपकों कुछ अन्य चीजों के बारे में भी ध्यान रखना होगा जैसे Manufacturer की रिकमेंडेशन के अनुसार इलेक्ट्रिक हीटर की सर्विस कराते रहें. Heater को बिल्कुल बेड के पास नहीं रखें. इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिक हीटर 10 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए. सेकंड हैंड रूम हीटर न खरीदें. कमरे की एक छोटी खिड़की खुली रखें, ताकि इस तरह की Gas बने तो भी बाहर निकलती रहे.