Safest Cars in India: सेफ्टी में सबसे बेस्ट है ये 5 कार, कम कीमत पर मिल रहे है शानदार फीचर्स
ऑटोमोबाइल :- यदि आप भी सस्ती और Safety के मामले में बेहतरीन कार खरीदने का Plan बना रहे हैं तो आज की खबर आपके बहुत काम की है. आज हम आपके लिए 5 Star Safety Rating वाली Top 5 कारों की एक सूची लेकर आए हैं. विशेष बात यह है कि इस List में सभी गाड़ियां किफायती दामों पर मिल रही है. इसके साथ ही इनमें आपको सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना है. आज हम आपको उन 5 कारो के बारे में बतायेंगे, जो बहुत ही कम कीमत पर शानदार Features के साथ आती है.
Tata Punch
Tata Motors ने अपनी माइक्रो SUV Punch को अक्टूबर 2021 में Launch किया था. आपको बता दें कि लांच होने के तुरंत बाद यह Car भारत में सबसे तेजी से बिकने वाली कार बन गई थी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि Tata Punch एक Micro SUV है. यह कार Petrol Engine Option के साथ आती है तथा आज सबसे अधिक वैल्यू फॉर मनी एक्सयूवी में से एक है. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में Tata Punch Adult Safety में 5/5 Rating तथा Child Safety में 4 Star Rating हासिल की है. आपको बता दें कि Tata Punch की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है
Tata Altroz
Tata Altroz को Gold Standard कार के तौर पर Lauch किया था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक है. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में Tata Altroz ने Adult Safety में 5/5 Star रेटिंग तथा Child Safety में 3/5 Star Rating प्राप्त की है. Tata Altroz की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपए से शुरू होती है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Tata Nexon
Tata Nexon भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय SVU है तथा कई महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार बन गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कार Petrol – Diesel तथा इलेक्ट्रिक पावर 10 में उपलब्ध है. टाटा नेक्सन एक All Rounder है और इसमें ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में भी बढ़िया स्कोर प्राप्त किया है. Nexon को Child Safety में 3 Star Rating तथा Adult Safety में 5 Star Rating हासिल हुई है. टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए से शुरू होती है.
Mahindra XUV300
आपको बता दें कि महिंद्रा ने फरवरी 2019 में XUV 300 को Launch किया था. यह एक शब्द 4 मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी है. Xuv300 लगभग 3 सालों तक देश में सबसे सुरक्षित कार है. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में महिंद्रा XUV300 ने Adult Safety में 5 Star Rating तथा Child Safety मे 3 Star Rating प्राप्त की है. महिंद्रा एक्सयूवी 300 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपए है.
Skoda Kushaq
आपको बता दें कि Scoda Kushaq पिछले साल Updated ग्लोबल एनसीएपी मापदंडों के अंतर्गत परीक्षण की जाने वाली पहली कुछ कारों में से एक थी. Kushaq को MQB – A0 IN प्लेटफार्म पर भारत के लिए बनाया गया है. अपडेटेड ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में Skoda Kushaq ने Adult Safety में 5 Star Rating तथा Child Safety मे भी 5 Star हासिल किया है. स्कोडा कुशल की एक्स शोरूम कीमत 11.59 लाख रुपए से शुरू होती है.