Sahara India News: सहारा निवेशकों को मिलेंगे अटके हुए रूपए, आज खुलने वाले इस पोर्टल पर करना होगा अप्लाई
नई दिल्ली, Sahara India News :- जैसा कि आप सभी जानते हैं सहारा इंडिया की तरफ से निवेशकों को पैसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सहारा इंडिया अपने निवेशकों को पैसा लौटा रहा है. जिन्होंने भी सहारा इंडिया में इन्वेस्ट किया था उनके लिए यह खबर काफी अहम रहने वाली है. ऐसे में उन सभी को इस बारे में जरूर पता होना चाहिए. आइए आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देते हैं.
सहारा इंडिया की तरफ से पैसे वापिस देने की शुरू हुई Process
आपको बता दें कि सहारा इंडिया की चार सोसाइटियों में लगभग दस करोड़ निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये पिछले कई सालों से अटके हुए है. फिलहाल Sahara India की तरफ से अटके हुए पैसे की वापसी प्रक्रिया शुरू की गई है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार यानि आज सहारा रिफंड पोर्टल लांच करेंगे. इस पोर्टल के माध्यम से सहारा के निवेशकों को उनका पैसा वापस पाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.
दिसंबर महीने से पहले लौटा देना है पैसा
Supreme Court की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि निवेशकों को उनका पैसा दिसंबर से पहले लौटा देना है. सहकारिता मंत्रालय कोशिश कर रहा है कि सारे पैसे पारदर्शी तरीके से लौटाए जाएं. पैसे चेक के माध्यम से लौटाए जाने हैं. सहारा समूह के निवेशकों में ज्यादातर मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के लोग हैं. इन लोगों का संबंध उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से है.
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया था ऑर्डर
सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को वैध जमा राशि के भुगतान से जुड़ी शिकायतों के समाधान लिए सहकारिता मंत्रालय के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च 2023 को एक आदेश जारी किया था. इसके तहत Sahara- SEBI रिफंड खाते से सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार की पांच हजार करोड़ रुपये Transfer करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद प्रमाणिक निवेशकों ने दावे प्रस्तुत करने के लिए Online पोर्टल तैयार किया है. जिन समितियों में निवेशकों के रुपये रुके हुए हैं, उनमें सहारा क्रेडिट को- आपरेटिव, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपज हमारा इंडिया क्रेडिट को- आपरेटिव एवं Stars Multipurpose सम्मिलित है.
One Comment