फाइनेंस

Sahara Refund Portal Registration: सहारा रिफंड पोर्टल पर ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन, यहाँ से जाने कम्पलीट प्रोसेस

नई दिल्ली, Sahara Refund Portal Registration :- जैसा कि आपको पता है कि देश के करोड़ों लोगों का सहारा इंडिया में पैसा फसा हुआ है. कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से पैसो के रिफंड को लेकर एक खबर शेयर की गई थी. इसी दिशा में केंद्र सरकार की तरफ से CRCS Sahara Refund Portal भी जारी कर दिया गया है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की तरफ से इस पोर्टल को लांच (Sahara Refund Portal Claim)किया गया और जानकारी देते हुए बताया गया कि अब जमाकर्ता सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के जरिए अपने पैसों की वापसी के लिए आसानी से क्लेम कर सकते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Sahara Refund Portal Registration
Sahara Refund Portal Registration

रिफंड से पहले जान ले ये सारी बातें 

अभी 1 सप्ताह से ज्यादा का समय हो चुका है, अब भी इस संबंध में किसी प्रकार की कोई ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. यदि आप भी रिफंड के लिए आवेदन (Sahara Refund Portal Registration) करना चाहते हैं, तो आज का यह हमारा आर्टिकल लास्ट तक पढ़े. नहीं तो, आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.सहारा इंडिया के नाम पर देश के करोड़ों लोगों के (Sahara Refund Portal Online Process) साथ बहुत बड़े लेवल पर फर्जीवाड़ा हुआ था. भले ही पैसा सहारा इंडिया बोल कर लिया गया हूं, परंतु धोखे से पहले क्यू शॉप और बाद में विभिन्न सोसायटिओं में इस पैसे को कन्वर्ट कर दिया गया.

इस प्रकार सामने आया था यह पूरा मामला  

पिछले साल 16 February 2022 को पूरे देश को इस फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद करोड़ों लोगों ने इसमें पैसे जमा करवाने भी बंद कर दिए थे. माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से भी संसद में इस फर्जीवाड़े (Sahara Refund Portal Claim) को स्वीकार किया गया था. जिसके बाद हमने खुद ही नहीं बल्कि देश के लाखों करोड़ों लोगों ने माननीय दिल्ली High court के 22 मार्च 2022 के आदेश के अनुसार सेंट्रल रजिस्टार, कोऑपरेटिव सोसायटी को क्लेम भी भिजवाया था. जब केंद्र सरकार की तरफ (Sahara Refund Claim Online Process)से सहारा इंडिया कंपनी से पैसा वापस नहीं दिलवाया गया, तो आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट तक भी याचिका दायर की गई. उसके बाद केंद्र सरकार ने 5000 करोड रूपये सहारा SEBI Refund  खाते में सेंट्रल रजिस्टर के पास देने का निवेदन किया था.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तरफ से किया गया था बड़ा ऐलान

माननीय सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेने के बाद रिटायर जज की निगरानी में इस पैसे को रिफंड करने के जरूरी निर्देश भी जारी किए गए. माननीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से 18 जुलाई 2023 को इससे संबंधित Sahara Refund Portal Registration भी लॉन्च किया गया. जिसके (Sahara Refund Portal Registration) तहत क्लेम करने वाले जमा कर्ताओं को उनके पैसे वापस मिलेंगे, वही जानकारी देते हुए यह भी बताया गया था कि यह अभी शुरुआत है, अभी पोर्टल पर एक करोड़ लोगों की तरफ से ही क्लेम किया जा सकेगा.

Sahara Refund Portal Registration

इस बारे में भी कोई जानकारी साझा नहीं की गई कि जमा कर्ताओं का पूरा पैसा कब वापस किया जाएगा. मौजूदा समय में Government की तरफ से जमा कर्ताओ को केवल कुछ निश्चित रूपये देने का नियम ही जारी किया गया है. इस संबंध में Notification भी जारी हुआ है. यदि आपने भी अभी तक इस Portal के लिए आवेदन नहीं किया है और करने जा रहे हैं, तो आपको Application कॉपी के साथ-साथ एक घोषणा पत्र भी देना होगा. जिसको Read के बाद और मतलब समझने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

अप्लाई करने से पहले पढ़ ले इस पॉइंट के बारे में

आपको नीचे एप्लीकेशन फॉर्म का घोषणा पॉइंट दो काफी ध्यान से पढ़ना है, यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. I shall not be pursue the claim in the other form to be extend it settled by the Sahara CRCS refund अकाउंट. इसका मतलब यह है कि जब तक इसका निपटान Sahara CRCS Refund Account की तरफ से नहीं हो जाता, तब तक मैं किसी अन्य मंच पर इसके लिए दावा प्रस्तुत नहीं कर सकता हूं. अब ऐसे में आपको अभी क्लेम करने पर केवल कुछ Fix अमाउंट ही दिया जा रहा है और बाकी पैसे कब आपके Account में ट्रांसफर होंगे, इस बारे में कुछ भी (Sahara Refund Claim Process) जानकारी नहीं है. अगर आप इस तरह का घोषणा पत्र लिखकर पहले ही दे देंगे, तो बाकी पैसे के लिए चाहे कितना भी देर क्यों ना हो. आप किसी भी अन्य मंच पर दावा नहीं कर सकते.

Sahara Refund Portal Document

  • Sahara Membership Number
  • Account Number
  • आधार से जुड़ा एक्टिव मोबाइल नंबर
  • डिपॉजिट सर्टिफिकेट/पासबुक डिटेल की कॉपी
  • पैन कार्ड (अगर अमाउंट 50,000 रुपये और उससे अधिक हो तो)

इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाना होगा.
  • अब यहां पर आपको 12 डिजिट का मेंबरशिप नंबर और अपने आधार कार्ड के लास्ट का 4 डिजिट नंबर, आधार नंबर से लिंक Mobile Number एंटर करना है.
  • इसके बाद OTP के जरिए सत्यापन का कार्य किया जाएगा.
  • क्लेम डिटेल को फिल करना होगा, अब आपका Form तैयार है और आपको इसमें सभी प्रकार की जानकारी फील कर देनी है.
  • अब आप अपनी Photo लगानी है और क्लेम फॉर्म पर साइन कर दे और इसे अपलोड कर दे.
  • फॉर्म के साथ-साथ आपको PanCard की फोटो भी डॉक्यूमेंट के साथ अपलोड करके Submit के बटन पर क्लिक करना है.
  • यदि आप 50000 रूपये से ज्यादा के क्लेम को पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी.

इस प्रकार होगी पैसों की वापसी  

जैसा कि आपको पता है कि Sahara Refund Portal Registration पर आवेदन केवल चार सहकारी समितियों की तरफ से किया जा सकता है. ये  चार समितियां Societies Sahara Credit Cooperative Society Limited, Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Hamara India Credit Cooperative Society Limited and Stars Multipurpose Cooperative Society Limited आदि है. सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपनी जमा पैसा वापस पाने का तरीका काफी आसान है. इसके लिए आपसे किसी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा, ना ही किसी एजेंट की आपको Help लेनी है. इसके लिए आप खुद पोर्टल पर लॉगिन करके नाम रजिस्टर कर सकते हैं और Verification के बाद आपके Sahara Refund Portal Registration की प्रोसेस शुरू हो जाएगी. पैसा वापस होने में 45 दिनों का समय लग सकता है. Starting के 30 दिनों में रिफंड के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी और 15 दिनों के अंदर आपको पैसा मिल जाएगा.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button