Saksham Yojana: सक्षम योजना के युवाओं के लिए जारी हुए ढाई करोड़ रूपए, इन विभागों में काम देने की तैयारी पूरी
जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जाती है जिसका नाम है सक्षम युवा योजना. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर विभिन्न विभागों में काम दिया जाता है. इसके लिए युवाओं को निश्चित मानदेय भी प्रदान किया जाता है. लंबे समय से युवाओं को काम नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से युवा काम की मांग कर रहे थे. फिलहाल एक लेटर जारी किया गया है जिसमें जानकारी दी गई है कि जल्द ही सक्षम युवाओं को काम मिलेगा. सक्षम योजना भत्ता मानदेय है के तहत सक्षम युवाओं के लिए 2 करोड़ 70 लाख की राशि जारी की गई है. जल्द ही सक्षम युवाओं के पास काम के लिए मैसेज आने शुरु होंगे.
चंडीगढ़ :- जो युवा Saksham Yojana से संबंधित है उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इस खबर को सुनकर सभी सक्षम युवाओ के चेहरे ख़ुशी से खिलने वाले है. जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में सक्षम योजना के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है. जो युवा इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करते हैं उन्हें विभिन्न विभागों में काम दिया जाता है. लंबे वक्त से युवाओं को काम नहीं दिया जा रहा था.
सक्षम युवाओं को काम देने के हेतु जारी किया गया लेटर
इसी के चलते एक लेटर जारी किया गया है. इस लेटर को चीफ सेक्रेट्री हायर एजुकेशन हरियाणा ऑफिस की तरफ से जारी किया गया है. इस लेटर के जरिए जानकारी प्रदान की गई है कि जल्द ही सक्षम युवाओं को काम दिया जाएगा. जारी किए गए पत्र के अनुसार सक्षम युवाओं को मानदेय देने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है. इस लेटर के मुताबिक सक्षम युवाओं के लिए 2करोड़ 70 लाख रुपए की राशि Sanction की गई है.
जल्दी आएंगे काम के लिए मैसेज
जल्द ही एक List जारी की जाएगी जिनमें उन सभी कॉलेजों का नाम होगा जिनमें आपको काम दिया गया है. इस लेटर के माध्यम से बताया गया है कि जिन भी सक्षम युवाओं को काम दिया जाएगा उन्हें इसके अंतर्गत 18- 25 आयु के युवाओं का सोशल इकनोमिक सर्वे, Date Of Worth ओर Occupation Tagging का काम पूरा करना होगा. इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में सक्षम युवाओं के पास काम से संबंधित Message आना शुरू हो जाएंगे.