Salasar Dham: हिसार वासियो को बड़ी सौगात, अब सालासर के लिए चलेगी सीधी बस
हिसार :- यदि आप भी हरियाणा के हिसार जिले में रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले काफी दिनों से मांग की जा रही थी कि हिसार से सीधा सालासर के लिए बस सेवा शुरू की जाए. अब Roadways विभाग की तरफ से लोगों की इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है. आज की यह खबर सुनकर सालासर जाने वाले सभी यात्री काफी खुश होने वाले हैं. इससे पहले भी Roadways Department की तरफ से खाटू श्याम जाने वाले और मथुरा जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया गया था.
सालासर जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा
आज हिसार से सालासर के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है. हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा आज हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना करेंगे. पिछले 2 महीनों में रोडवेज की यह तीसरी Bus है, जो धार्मिक स्थानों के लिए चलेगी. इससे पहले ही रोडवेज हिसार से खाटू श्याम और मथुरा वृंदावन के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू कर चुका है. पिछले महीने निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने मथुरा वृंदावन के लिए बस सेवा शुरू की थी. इस बस सेवा की भी काफी समय से Demand की जा रही थी.
इससे पहले भी खाटूश्याम और मथुरा के लिए शुरू की जा चुकी है बस सेवा
शहर के पार्षदों ने भी धार्मिक शहरों के लिए सीधी बस सेवा की डिमांड की थी, जिसके बाद हाउस में प्रस्ताव पास करके रोडवेज विभाग के पास भेजा था. यह बस हर दिन सुबह 9:40 पर हिसार से आगरा- मथुरा के लिए रवाना होती है, अगले दिन सुबह 7:00 बजे वहां से हिसार के लिए रवाना होती है. इसी प्रकार से खाटू श्याम के लिए भी रोडवेज विभाग की तरफ से बस सेवा शुरू की गई, जो कि दोपहर 3:00 बजे रवाना होती है.