Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
बिग ब्रेकिंग

Samsung Galaxy M33: सैमसंग का धमाकेदार ऑफर, अब सिर्फ 1500 रूपए में खरीदे 26000 रूपये MRP वाला ये 5G फोन

शॉपिंग डेस्क :- यदि आप नया Smartphone लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम एक बहुत ही बेहतर Option लेकर आए है. इस समय Amazon पर एक बहुत ही धांसू Deal चल रही है. आपको अमेजॉन पर Samsung Galaxy m33 5G इसके MRP रेट से 31% डिस्काउंट पर मिल रहा है. जानकारी के लिए बता दे की 8GB रैम तथा 128 बीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का एमआरपी 25,999 रुपए है. परंतु सेल में आप इसे केवल 17,999 में खरीद सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy M33

सस्ते में घर ले आए सैमसंग गैलेक्सी m33 5G

यदि आप Bank Offer भी Use करते हैं तो आपको यह फोन 1,750 रुपए अधिक सस्ता मिलता है. कंपनी आपको एक्सचेंज ऑफर में फोन पर 16,600 तक का Additional Discount Offer कर रही है. तो सोच क्या रहे हैं जल्दी से अपने फोन को Exchange कीजिए. आपको पुराने फोन के बदले Full एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन 17,999 – 16,600 रुपये यानी 1399 रुपए में मिल सकता है.

ये है फीचर्स

Samsung के इस फोन में आपको 8GB रैम तथा 128 बीबी का Internal Storage दिया जाता है. इसके अलावा फोन में आपको RAM Plus फीचर भी मिलता है,  जो आवश्यकता होने पर फोन की Total RAM को 16GB तक बढ़ा देता है. इसके साथ – साथ आप फोन की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक TB तक बढ़ा सकते हैं. यदि प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको ऑटो कोरेक्सिनोक्स 1280 चिपसेट देखने को मिलेगा.

सैमसंग m33 5G कैमरा

यदि सैमसंग के इस फोन के कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस 5G फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेट दिया है. इस फोन में आपको camara Set up में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इसके साथ ही आपको एक 5 मेगापिक्सल का Ultra Wide Angle, एक दो मेगापिक्सल डेप्ट और एक दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया जाता है. Selfie लेने के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

फोन की बैटरी

यदि सैमसंग के इस फोन में दी जाने वाली बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है. यह बैटरी बढ़िया बैकअप और 25 वोट की Fast Charging ऑफर करती है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button