स्पोर्ट्स

Sania Mirza Retirement: हार के साथ खत्म हुआ सानिया मिर्जा का टेनिस करियर, टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा

स्पोर्ट्स डेस्क :- Sania Mirza ने टेनिस में भारत को एक बेहतरीन मुकाम दिया है. भारत की स्टार टेनिस प्लेयर Sania Mirza को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. WTA दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के पहले Round में ही सानिया और उनकी जोड़ीदार मैडिसन कीज को सीधे सेटों में हार मिली.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

saniya mirja

सानिया के प्रोफेशनल करियर का था यह अंतिम मैच 

इस जोड़ी को वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 4-6, 0-6 से मात दी. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सानिय मिर्जा ने हाल ही में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की थी और यह Match उनके प्रोफेशनल करियर का अंतिम मैच था.

पूरे एक घंटे तक चला मैच

स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर Sania Mirza अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ मैदान में आई थी.  इस जोड़ी को रूस की मजबूत जोड़ी वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से सामना करना था.  इस मुकाबले में सभी की आशा में बनी हुई थी कि सानिया अपने खेल का जादू चलाएगी और इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी. परन्तु ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह Last मैच पूरे एक घंटे तक चला.

भारत की सबसे सफल महिला टेनिस Player है सानिया

वर्ष 2009 में Sania Mirza ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किया था.  महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में उन्होंने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन का खिताब जीता.  इसके उपरांत मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स अपने नाम किये. इसके बाद उनका ज्यादा Focus महिला डबल्स पर आ गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही.

6 Doubles Grand Slam Title किये अपने नाम 

इस प्रकार अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किये. इसके अलावा सानिया ने 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में  सफलता प्राप्त की. सानिया ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लिया है इसीलिए  दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सानिया का आखिरी मुकाबला था.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button