Sapna Choudhary: सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ीं, पलवल थाने में माँ के साथ हुईं पेश
पलवल :- हरियाणा की Dancing क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी आए दिन किसी न किसी वजह से Social मीडिया पर छाई रहती है. वैसे तो हर मामले में वह अपने डांस के कारण ही खबरों में बनी रहती है, परंतु इन दिनों सपना चौधरी अपनी भाभी से दहेज उत्पीड़न और मारपीट के आरोपों के कारण खबरों में बनी हुई है. January 2023 में सपना की भाभी ने उन पर दहेज और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. जिस वजह से सपना चौधरी और उसकी परिजनों को Police थाने के चक्कर काटने पड़ रहे है.
सपना चौधरी पर लगे आरोप हुए बेबुनियाद साबित
शिकायतकर्ता भाभी के द्वारा लगाए गए आरोपो के कारण शनिवार को सपना चौधरी और उनकी मां नीलम पलवल के महिला थाने में पेश हुई थी. सुप्रीम Court द्वारा जारी निर्देशानुसार दोनों पक्षों सपना चौधरी व उसकी मां और शिकायतकर्ता भाभी को जांच में शामिल होने के लिए Notice भेजा गया था. दोनों पक्षों को Police थाने बुलाकर उनकी बातों को सुना गया, जिसके बाद सपना चौधरी और उसकी मां पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए.
भाभी ने लगाए दहेज और प्रताड़ना के आरोप
सपना चौधरी के भाई कर्ण की शादी वर्ष 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ में हुई थी. जिसके बाद उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया. शिकायतकर्ता भाभी ने कहा कि बेटी के जन्म पर भी उसके परिवार वालों ने 3 लाख तक का सामान और कपड़े दिए थे. उसके बाद भी उसके ससुराल वाले उससे क्रेटा गाड़ी और दहेज की मांग कर रहे हैं. उसका पति कर्ण भी शराब पीकर उससे बार- बार मारपीट करता है.
सपना के भाई को किया जाएगा आगे की कार्यवाही में शामिल
सपना की भाभी पलवल जिले की रहने वाली है. शिकायतकर्ता भाभी ने इन सभी आरोपों को लेकर पलवल के महिला पुलिस थाने में सपना चौधरी, उसकी माँ और भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिस वजह से Saturday को सपना चौधरी उसकी मां पुलिस थाने में पेश हुई और उन पर लगे हुए सभी आरोप बेबुनियाद पाए गए. अब सुप्रीम Court इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए सपना चौधरी के भाई कर्ण को शामिल करेगी.