Sapna Choudhary Cannes 2023: फर वाली ड्रेस पहनकर फ्रांस के रेड कार्पेट पर पहुंचीं सपना चौधरी, फोटो हो गए वायरल
नई दिल्ली, Sapna Choudhary :- इन दिनों हरियाणवी डांसर क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. सपना चौधरी को कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी देखा जा चुका है. इन्होंने अपनी अदाओं से अपने फैंस को घायल किया था. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि Sapna Choudhry वाइट कलर की नेट की गाउन पहनकर लाइन लाइट में काफी सुर्खियां बटोरती हुई नजर आई थी. वहीं अब सपना चौधरी कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक में नजर आई.
हर तरफ हो रहे है Sapna Choudhary के चर्चे
सपना चौधरी के चाहने वाले उनके इस अंदाज को देख कर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि यह सपना ही है. अपने इस लुक की वजह से सपना चौधरी कांन्स मे कहर ढा रही है. Cannes Film Festival के दूसरे दिन सपना चौधरी वाइट कलर की फर वाली ड्रेस पहनकर पहुंची. इस मौके पर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ कंधे के ऊपर ओपन शर्ग लगा हुआ था.
View this post on Instagram
वाइट कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आई सपना
डांसर सपना चौधरी ने वाइट कलर की हाई हील्स भी पहनी हुई थी.अपने लुक को पूरा करने के लिए सपना चौधरी ने टाइट पोनी की हुई थी और रेड कलर की सुर्ख लिपस्टिक लगाई हुई थी. जैसे ही सपना चौधरी ने इस ड्रेस को पहनकर रेड कारपेट पर एंट्री की, तो हर कोई उनके लुक को देखकर हैरान रह गया. उन्होंने अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया.
तेजी से वायरल हो रही है तस्वीरें
सपना चौधरी ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा लुक, यह ऐसा पल है जो लाइफटाइम रहने वाला है. इससे पहले सपना चौधरी वाइट कलर की नेट की गाउन में कांन्स के रेड कारपेट पर नजर आ चुकी है. उनका वह लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आया था.
View this post on Instagram
Sapna Choudhary Cannes 2023: फर वाली ड्रेस पहनकर फ्रांस के रेड कार्पेट पर पहुंचीं सपना चौधरी, फोटो हो गए वायरल
[url=http://www.gg70vw53iy12z75z76lj9g4sx8su034qs.org/]ukgzvbymfw[/url]
akgzvbymfw
kgzvbymfw http://www.gg70vw53iy12z75z76lj9g4sx8su034qs.org/