Sapna Choudhary Dance: इस सुपरहिट गाने से सपना चौधरी को मिली थी पहचान, सपना आज भी करती है पसंद
नई दिल्ली, Sapna Choudhary Dance :- नए गाने हों या पुराने डांस परफॉर्मेंस, सपना चौधरी तब भी सुपरहिट थीं और आज भी हैं। अब भले ही सपना कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं और कई गाने भी खुद प्रोड्यूस कर रही हैं, लेकिन ये डांस वीडियो उस वक्त का है।
दुनिया भर में पहचान
जब सपना चौधरी रागिनी कंपटीशन के मंच पर धमाल मचाने के लिए जानी जाती थीं। दिल्ली में जन्मीं सपना चौधरी ने भले ही अपने पिता की मौत के बाद मजबूरी में डांस को अपना करियर बनाया हो, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से हरियाणवी लोक गीतों और इस लोक कला को दुनिया भर में पहचान दिलाई। यूट्यूब पर सपना का 7 साल पुराना डांस वीडियो मौजूद है, जिसमें वह ‘बहू जमींदार’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा है तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।
नजफगढ़ के रागिनी कॉम्पटीशन
सपना का ये वीडियो नजफगढ़ के रागिनी कॉम्पटीशन का है। सपना लाल सलवार सूट में तितली की तरह इठलाते हुए स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। बेहद मशहूर हरियाणवी गाना ‘बहू जमींदार की’ पर उनके डांस का पूरा गांव दीवाना हो गया है। इस वीडियो को ‘मोहम्मद साजिद’ नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। सपना की लाइव परफॉर्मेंस को भले ही कम व्यूज मिले हों, लेकिन उनका डांस कमाल का है। इस वीडियो में सपना जिस गाने ‘बहू जमींदार की’ पर परफॉर्म कर रही हैं उसे शीनम कैथोलिक और मुकेश फौजी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल अजय हुडा ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसका म्यूजिक भी तैयार किया है।