Sapna Choudhary Dance: सपना के नए डांस ने उड़ाए लोगों के होश, आवाजें आईं- कमाल है भाई बवाल है
मनोरंजन डेस्क :- सुपर डांसर एवं बेहतरीन अदाकारा Sapna Choudhary को कौन नहीं जानता. अपनी कातिल अदाओं से सपना ऐसा जादू चलाती है कि हर कोई झूमने लगता है. हरियाणा की डांस क्वीन Sapna Choudhary ने न केवल हरियाणा में बल्कि देश विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है. आए दिन जगह जगह पर Sapna Choudhary Dance Show होते रहते है. इनके लिए सपना लाखों रुपए Fees Charge करती है.
Social Media पर भी काफ़ी Active
सपना इंस्टाग्राम पर भी काफ़ी Active रहती है. आए दिन वह अपने नए नए Dance Video और Photos डालती रहती है. सपना के Video आते ही इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल जाता है. सारे Viewers सपना को काफ़ी प्यार देते है. हाल ही में डांसर का एक वीडियो चर्चा में आया है. इस वीडियो में सपना हरियाणवी Song चटक-मटक पर लटके झटके दिखाते नज़र आ रही है.
हरे सूट में ढा रही है कहर
हरे सूट में सपना कहर ढा रही है. केवल 7 महीने पहले YouTube पर अपलोड हुए इस वीडियो को 3.8 मिलियन View मिल चुके हैं. वहीं 15 हजार लोगों ने इसे Like भी किया है. अगर आपने इस वीडियो को नहीं देखा है तो आप यहां पर देख सकते हैं. सपना अपने डांस से सबके दिलों की धड़कन तेज़ कर देती है. सपना के Fans में हर उम्र के लोग शामिल है.
हर गाना सुपरहिट
सपना का डांस वीडियो या गाना आते ही सुपरहिट हो जाता है. लोग सपना को खूब प्यार देते हैं. सपना चौधरी को हरियाणा की देसी Queen जाता है. सपना के लिए लोगों के दिलों में कितना दीवानापन है इसका अंदाजा उनके किसी भी स्टेज शो से लगाया जा सकता है. आपको बता दे कि सपना Bigg Boss शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहां पर भी दर्शकों ने सपना को खूब पसंद किया था.