Sapna Choudhary Dance: पीला घाघरा पहन हसीन वादियों में खूब नाची सपना चौधरी, इस धाकड़ अंदाज ने उड़ाए लोगों के होश
मनोरंजन :- हरियाणवी Queen सपना चौधरी को कौन नहीं जानता. हर तरफ सपना के डांस के दीवाने हैं. न केवल हरियाणा में बल्कि आसपास के राज्यों में भी सपना के काफी चाहने वाले हैं. जहां भी सपना के Stage शो होते हैं वहां पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है. जब सपना अपने डांस का जलवा बिखेरने स्टेज पर उतरती हैं तो लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती है.
बर्फ का मजा लेते दिख रही है हरियाणवी स्टार
हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस Video सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रहा है जिसमें देसी क्वीन पीला घाघरा पहने दिख रही है और हसीन वादियों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही है. सपना चौधरी अपने इस वायरल वीडियो में पहाड़ों पर बर्फ का मजा लेती दिखाई दे रही हैं. देसी क्वीन ने काला Hingneck टॉप और पीला घाघरा पहना हुआ है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. सपना चौधरी ने अपने Look को इस वीडियो में बहुत सिंपल रखा है और किसी भी तरह का Heavy Makeup नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर भी रहती है एक्टिव
सपना का यह सिजलिंग No Makeup लुक सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है. गौरतलब है कि सपना की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. सपना सोशल मीडिया पर भी बहुत Active रहती है. वह आए दिन अपने नए नए वीडियो डालती रहती है. जैसे ही सपना का कोई नया वीडियो सोशल मीडिया पर आता है, वह आग की तरह फैल जाता है और मिलियन बिलियन की संख्या में Views और Likes मिलते हैं.
View this post on Instagram
Bigg Boss शो का रह चुकी है हिस्सा
अगर उनके Working Career के बारे में बात करें तो वह स्टेज शो करती है और बड़ी-बड़ी परफॉर्मेंस देती हैं. सपनाBigg Boss शो जिसे सलमान खान Host करते हैं उसका हिस्सा भी रह चुकी हैं. देसी क्वीन न केवल हरियाणवी फिल्मों, गाने, और स्टेज शो ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपने टैलेंट दिखा चुकी है. सपना ने वीरे दी वेडिंग और दोस्ती के साइड एफेक्ट्स जैसी फिल्मों में काम किया है.