Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी और पवन सिंह ने ‘लहंगा लहक जाई’ गाने पर मचा दिया ग़दर बवाल, लोग बोले- उफ क्या वीडियो है!
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Choudhary New Song :- यदि आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पता होगा कि Social Media पर सपना चौधरी के डांसिंग वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों सपना चौधरी की पॉपुलरिटी (Sapna New Song) का भी एक अलग ही लेवल है. सपना के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं. भोजपुरी के पावर स्टार पवन और सपना चौधरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Fans भी इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
सपना के नए गाने ने लगाई सोशल मीडिया पर आग
यह गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों गदर मचा रहा है. दोनों ने भोजपुरी गाने लहंगा लहक जाई पे खूब महफिल जमाई है. लहंगा महक जाई गाने को YouTube पर भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अब तक इस गाने को 52,630,357 व्यूज मिल चुके हैं. Fans को भी सपना का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी Fans के दिलों पर राज करती है. वही भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
पवन और सपना की जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई
लहंगा लहक जाइ को पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ हरियाणा की डांसिंग सुपरस्टार सपना चौधरी ने भी एक्टिंग की है. दोनों Star’s की जोड़ी काफी शानदार लग रही है. इस Song के लिरिक्स धीरज बबुआन ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इन दिनों यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. Sapna Choudhary भी अब हरियाणा की डांसिंग क्वीन से इंडिया की स्टार बनती जा रही है. कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी को कांस फिल्म फेस्टिवल में भी देखा गया था. जहां गोरे भी सपना चौधरी की तारीफ करने को मजबूर हो गए थे.