Sapna Choudhary New Song: आखिर क्यूँ सबके सामने छलके सपना चौधरी के आंसू? डांसिंग क्वीन का दुःख देख नम हुई सबकी ऑंखें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Choudhary New Song :- हरियाणवी सिंगर और डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने वीडियोस को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री में Sapna Choudhary का अलग ही दबदबा है. इनके फैंस इनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं. इन दिनों सपना चौधरी की Fan – Following काफी तेजी से बढ़ रही है. हरियाणा के साथ-साथ अब वह भारत की भी बड़ी स्टार बनती जा रही है. उनका स्टारडम किसी भी Bollywood Star से कम नहीं है.
Sapna Choudhary के गाने ने लगाई यूट्यूब पर आग
इन दिनों सपना चौधरी अपने नए गाने की वजह से भी काफी चर्चाओं में बनी हुई है. कल सपना चौधरी का एक नया गाना रिलीज हुआ. इस Punjabi Song में वह दिल टूटी आशिका के किरदार में नजर आ रही है. जिसके प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया. उनके Fans को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सपना चौधरी का नया पंजाबी गाना चलाकियां काफी तेजी से Viral हो रहा है. Desi Queen के पंजाबी तड़के को भी लोग उतना ही प्यार दे रहे हैं.
वाइट लहंगा चोली में कहर ढा रही है सपना
पंजाबी सिंगर अफसाना खान की आवाज और सपना चौधरी का किरदार दोनों इस गाने में काफी लाजवाब है. इस नए गाने में सपना चौधरी ने White कलर का लहंगा- चोली पहना हुआ है और वह महफ़िल में डांस करती हुई दिखाई दे रही है. जहां सपना को देखकर एक शख्स काफी चौक जाता है, फिर कहानी बैकग्राउंड में चलती है. जहां सपना अपने प्रेमी को किसी दूसरी लड़की के साथ देख लेती है और फिर चुप्पी साधे वहां खडी रहती है.
1 ही दिन में 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज
अफसाना खान का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अभी इस गाने को रिलीज हुए 1 दिन ही हुआ है. इस पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. Punjabi गाने चलाकियां में सपना चौधरी का अंदाज देखकर उनके फैंस उन पर फिदा हो गए हैं. म्यूजिक का काम कुलशन संधू ने किया है, गाने के बोल एस मुख्तियार ने लिखे हैं. इस गाने को पंजाबी सिंगर अफसाना ने अपनी आवाज दी है.