Sapna Choudhary News: गोरे भी हुए सपना चौधरी के दीवाने, अब फ्रांस में अपनी अदाओं का जलवा दिखाएगी हरियाणा की देसी क्वीन
नई दिल्ली,Sapna Choudhary News :- फ्रांस में पिछले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर का Cannes Film Festival शुरू हो चुका है. इस फिल्म फेस्टिवल में आपको बड़े- बड़े सुपरस्टार देखने को मिलेंगे. बता दे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के कान फिल्म फेस्टिवल में हरियाणा मूल की मनुषी छिल्लर के डेब्यू करने के बाद अब हरियाणा की Dancing Queen के नाम से मशहूर Sapna Choudhary चौधरी अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएगी.
आज कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा सपना का जलवा
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी को आपने हर जगह धमाल मचाते हुए देखा होगा, भले ही वह उनके पॉपुलर सॉन्ग हो या फिर बिग बॉस का घर हो. वह हर जगह अपनी सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब हुई है. इसी दिशा में अब 18 मई यानि आज सपना चौधरी कांस के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने वाली है. वह ऐसा करने वाली पहली रीजनल आर्टिस्ट होने वाली है. 76वें कॉन्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 16 May से हो चुकी है.
सपना के साथ ये बड़ी एक्ट्रेस भी आएंगी नजर
अबकी बार कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान, मृणाल ठाकुर और ईशा गुप्ता जैसी कई बड़ी -बड़ी बॉलीवुड Actress भी शामिल होंगी. सपना चौधरी अबकी बार रेड कारपेट पर नजर आने वाली है. सपना चौधरी अपनी इस नई पारी के लिए पूरी तरह से तैयार है. जब इस बारे में सपना चौधरी से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर किसी प्रकार की कोई विशेष तैयारी तो नहीं की गई है, परंतु वह काफी उत्साहित है.
आज सपना चौधरी पर होगी सारी दुनिया की नजरे
जब वह कान में प्रवेश करेगी, तो सारी दुनिया की नजरें हरियाणवी Superstar पर होगी. सपना चौधरी कान Film Festival में भाग लेने वाली पहली हरियाणवी कलाकार होगी. फेस्टिवल का न्यौता मिलने के बाद सपना चौधरी काफी खुश दिखाई दे रही थी, उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए उन्हें न्योता मिलना काफी गौरव की बात है.