Sapna Choudhary: रोते- रोते तबेले में कपडे बदलने को मजबूर हुई सपना चौधरी, बोली- अब दोबारा नहीं आउंगी इस गांव
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Choudhary :- हरियाणवी सुपरस्टार और डांसिंग क्वीन Sapna Choudhary सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बनी रहती है. सपना अपने बेबाक अंदाज और Dance स्टेप की वजह से लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई है. उनके फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं. सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. Sapna Choudhary की तरफ से कई बार इंटरव्यू में भी बड़े खुलासे किए गए.
तैयार होने और मेकअप के लिए नहीं मिला था रूम
एक निजी चैनल को दिए गए Interview में सपना चौधरी ने बताया था कि किस तरह उन्हें एक प्रोग्राम के दौरान मेकअप और कपड़े पहनने के लिए जगह तक नहीं दी गई थी, उसके बाद उन्हें एक तबेले में जाकर तैयार होना पड़ा था. एक इंटरव्यू के दौरान खुद सपना चौधरी ने बताया था कि साल 2013- 14 में उन्हें राजस्थान में एक शो में Perform करने के लिए Invite किया गया था. शो में परफॉर्म करने से पहले उन्हें तैयार होने के लिए मेकअप करना था और कपड़े बदलने थे. उनके साथ दो तीन महिलाएं आर्टिस्ट और भी थी. प्रोग्राम के आयोजकों की तरफ से उनके लिए कमरे की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई.
तबेले में ही Sapna Choudhary को करना पड़ा था मेकअप
किसी ने उन्हें यह सोचकर जगह नहीं दी कि ये गाने बजाने वाली लड़कियां हैं. उन्हें अपने घर में कैसे जगह दें. इस वजह से सपना चौधरी को उस समय तबेले में जाकर तैयार होना पड़ा था और उन्हें उस दौरान खूब रोना आया था. उसके बाद उनकी मम्मी ने उन्हें समझाया था कि यह सब होता रहता है. सपना ने बताया कि इस दौरान उन्होंने बेमन से शो किया और जैसे तैसे करके वह रात बीती. सपना चौधरी कहती है कि बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता.
दोबारा उसी गांव में प्रोग्राम के लिए भेजा गया बुलावा
कुछ सालों के बाद उनका गाना सॉलिड बॉडी हिट हो गया. इसके बाद राजस्थान के उसी गांव में उन्हें एक शो में परफॉर्म करने के लिए बुलावा भेजा गया, जो उन्होंने स्वीकार भी किया. वही दूसरी तरफ उनके मन में कहीं ना कहीं वह बात जरूर रह गई थी. सपना चौधरी ने वहां के लोगों से बदला लेने के लिए प्रोग्राम में शाम 4:00 बजे शिरकत की, जिस वजह से लोग कड़ी धूप में उनका इंतजार करने को मजबूर हो गए थे.