Sapna Choudhary Stage Dance:कातिलाना अदाओं से सपना चौधरी ने बढ़ाया तापमान, लोग बोले- ‘अब क्या जान लोगी?’
मनोरंजन डेस्क, Sapna Dancing Video :- इन दिनों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. कई हरियाणवी गानों ने तो Views के मामले में बॉलीवुड गानों को भी पछाड़ दिया है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना चौधरी का (Sapna Dancing Video) अलग ही दबदबा है. भले ही आज हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई नए स्टार आ चुके हैं, परंतु सपना के स्टारडम का आज भी अलग ही लेवल है. सपना के Fans उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं.
तेजी से वायरल हो रहा है Sapna Choudhary Stage Dance
उनके Dancing वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जब भी Sapna मंच पर आती है तो उनके फैंस नोटों की बारिश के साथ नाचना शुरू कर देते हैं. जहां भी सपना चौधरी का डांस Program होता है, वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. जिस वजह से वहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात करना पड़ता है. अब सपना चौधरी केवल हरियाणवी Songs में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और पंजाबी सोंग्स में भी नजर आती है. यदि आप भी सपना चौधरी के Fans है और आपने उनका वायरल हो रहा वीडियो नहीं देखा, तो मानो कुछ नहीं देखा.
सपना की एक झलक पाने को बेकाबू हुई भीड़
Sapna Choudhary Stage Dance Video में आप देख सकते हैं कि यहां पर लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. लोगों की भीड़ देखकर सपना भी ठुमके लगाने को मजबूर हो गई. उनके फैंस काफी धक्का-मुक्की भी कर रहे है. वे बस उनकी एक झलक पाना चाहते हैं. इन दिनों सपना की Fan- Following काफी तेजी से बढ़ रही है. उनके चाहने वाले अब केवल हरियाणा में ही नहीं है, बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. फैंस Sapna की तारीफ में जमकर कमेंट करने में लगे हुए हैं. बता दे कि सपना चौधरी का यह वायरल हो रहा वीडियो नया नहीं है, परंतु यह कई बार वायरल हो चुका है. सपना चौधरी के गाने आते ही Social Media पर छा जाते हैं.