मनोरंजन

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘दिल्ली में करता बदमाशी…’ गाने पर लगाए मस्त ठुमके, नए अंदाज से लाखों हार बैठे दिल

नई दिल्ली, मनोरंजन :- हरियाणा की Dancing क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अपने नए नए Video के माध्यम से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है जिन्होंने अपने डांस के द्वारा हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी- बिहार तक अपनी छाप छोड़ी है. Internet सेंसेशन सपना चौधरी अपने धाकड़ डांस और धमाकेदार गानो के साथ काफी पॉपुलरटी बटोर रही है. सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sapna Choudhary 23

इन दिनों जमकर हो रहा वायरल वीडियो  

सपना चौधरी का एक डांस Video इंस्टाग्राम पर काफी Viral हो रहा है. वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने “दिल्ली में बदमाशी करता..” पर गजब का डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो में सपना चौधरी हरे रंग के आउटफिट में नजर आ रही है. सपना चौधरी के Dance को आज लगभग पूरा हरियाणा पसंद करता है. सपना चौधरी के Face एक्सप्रेशन डांस में जान डाल देते हैं. सपना चौधरी के आज लाखों की संख्या में फैंस है.

कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची सपना चौधरी 

सपना चौधरी ने एक इवेंट में डांस करते हुए एक Video सोशल मीडिया पर डाला है. इस वीडियो में सपना चौधरी हरे रंग का छरारे वाला Dress और उस पर कलरफुल सर्ग कैरी किए हुए है. Instagram पर डलते ही वीडियो के 60 हजार से भी अधिक Views आ गए थे. सपना चौधरी को देश के सबसे बड़े कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए भी आमंत्रित किया गया था, और तब इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सपना चौधरी भी पहुंची.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

Sapna Choudhary के डांस पर लोग छिड़कते हैं जान  

सपना चौधरी एक ऐसी शख्सियत है जिसकी आज बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. सपना चौधरी का डांस और एक्सप्रेशन ऐसा है कि हरियाणा और UP तक लोग सपना के डांस पे जान छिड़कते है. आज यदि उन्हें इतनी दूर- दूर के लोग जानते है तो यह सब सपना की मेहनत और लगन का ही नतीजा है. सपना चौधरी आज हरियाणा में जाना माना नाम बन चुकी है. आज कोई भी सपना चौधरी से अनजान नहीं है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button