Sapna Choudhary के बोल्ड ठुमको ने सबको किया मदहोश, देखने वाले बोले ‘हाय रे मर गए’
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Dance Video :– हरियाणवी सुपरस्टार Sapna Choudhary सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है. उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हैं. वह इंस्टाग्राम पर काफी Active दिखाई देती है और रोजाना अपने फैंस के लिए नई- नई तस्वीरें और Reel’s शेयर करती रहती है. उनके फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देते हैं. इन दिनों सपना चौधरी के Dance का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट का पारा भी बढ़ा दिया है.
तेजी से वायरल हो रहा है Sapna Choudhary का डांस वीडियो
सपना का गाना ‘जले’ इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो गया है. इस गाने में सपना चौधरी एक खास आउटफिट पहनकर नए अंदाज में Dance करती दिखाई दे रही है. वह अपने कातिलाना Dancing Moves से सभी को हैरान कर रही है. उनके फैंस भी उन्हें देखकर (Sapna Dancing Video) काफी खुश दिखाई दे रही है. आप देख सकते हैं कि इस गाने में सपना चौधरी ने वाइट कलर का सूट पहना हुआ है. White कलर के सूट में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है.सपना चौधरी के इस गाने को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, इस गाने को YouTube पर पोस्ट किया गया था और बहुत से लोग इस गाने को देख चुके हैं.
तेजी से बढ़ रही है सपना की फैन- फॉलोइंग
इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. Dance के दम पर सपना चौधरी ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. जब सपना 12 या 13 साल की थी तब से उन्होंने स्टेज शो करने शुरू कर दिए थे. स्टेज डांसर से आज वह Haryana की सुपरस्टार बन चुकी है. हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्र दिखाई देता है. उनकी Fan -Following भी काफी तेजी से बढ़ रही है. कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी को कांस फिल्म फेस्टिवल में भी देखा गया था.