सपना चौधरी ने सीमा हैदर के प्यार का उड़ाया मजाक, लोग बोले- “भाभी जी जल रही है”
नई दिल्ली, Sapna Choudhary Viral News :- हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अपने फैंस को लटको- झटको से घायल करती रहती है. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती है और रोजाना अपने Dance की नई- नई वीडियोस और तस्वीरें भी शेयर करती रहती है. हाल ही में सपना चौधरी की तरफ से अपने Instagram Account पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस Video में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन के प्यार का मजाक बनाती हुई दिखाई दे रही है.
सपना चौधरी ने उड़ाया सचिन और सीमा का मजाक
इस वीडियो में सपना चौधरी सीमा हैदर के पति सचिन को झींगुर सा लड़का बता रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Sapna Choudhary ने पर्पल कलर का सूट पहना हुआ है. उनके पीछे एक लड़का और लड़की दोनों रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी अपने पीछे बैठे कपल को देखकर कह रही होती है कि सचिन, क्या है सचिन में, लंबू सा सचिन, मुंह में से बोलना भी आवे ना, बोलता वो है ना. वही सीमा को पांचवी पास बता रही है. सपना चौधरी के इस Funny Video पर यूजर भी तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Fan’s भी जमकर कर रहे हैं सचिन और सीमा को ट्रोल
एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि सचिन पाकिस्तान का दामाद है, तो दूसरे User ने लिखा कि पड़ोसी कम और सचिन की एक्स ज्यादा लगती है वो आंटी. जैसा कि आपको पता है कि कुछ दिन पहले सीमा और Sachin काफी चर्चाओं में घिर गए थे. इसकी मुख्य वजह इन दोनों का प्यार और प्यार की वजह से पाकिस्तान से सीमा नेपाल होते हुए भारत आ गई. तभी से ही लोगों की तरफ से इनके रिश्ते पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है. लोगों को इन दोनों का प्यार किसी भी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रहा है.