Sapna Dance: सपना चौधरी ने स्टेज पर काटा बवाल डांस, अदाएं देख बुढ़े भी हुए जवान
नई दिल्ली :- देसी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जब भी सपना चौधरी का कोई डांस (Sapna Chaudhary Ka Dance) वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज होता है तो फैंस इन्हें देख बेकाबू हो जाते हैं और इनके मदमस्त डांस के जादू की जमकर तारीफ करते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इनके डांस कोई न काई डांस वीडियो वायरल होते दिख जाते हैं। इनके क्रेजी डांस और अदाओं का जादू काफी ज्यादा है। इनके डांस की दीवानगी फैंस को दीवाना बना देती है।
मेरा के नापेगा भरतार गाने पर किया गदर डांस-
आए दिन सपना चौधरी का कोई न कोई डांस वीडियो (haryanvi dance video) वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी ‘मेरा के नापेगा भरतार’ (mera ke napy ga bhartar) गाने पर काफी गदर का डांस कर रही हैं। इनके डांस को देख फैंस भी बेकाबू हो जाते हैं और इनके साथ ठुमके लगाने पर मजबूर हो जाते हैं। इनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद है।
क्रेजी डांस को देख बेकाबू हुए फैंस-
इन दिनों सपना चौधरी का वायरल हो रहा डांस वीडियो काफी पुराना है। इस डांस वीडियो (dance video of Sapna Chaudhary) को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी है जो इतने साल पहले थी। फैंस इनके क्रेजी डांस की जमकर तारीफ करते हैं।
सपना चौधरी के इस वायरल डांस वीडियो (Viral dance video of Sapna Chaudhary) को सोशल मीडियो पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी है जो इतने साल पहले थी।