Sapna Dance: स्टेज पर ‘हेमा मालिनी’ के स्टाइल में पहुंची सपना चौधरी, डांस देख मचलने लगा बूढ़ो का दिल
मनोरंजन डेस्क :- हरियाणा की सुपर डांसर Sapna चौधरी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. हर कोई Sapna के डांस का दीवाना है. सपना के चाहने वालों पर सपना के डांस का जादू ऐसा है कि हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब रहता है. Sapna की Popularity का अंदाजा तो उनके किसी भी Stage Show से लगाया जा सकता है. उनके एक Show को देखने लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचती है. कोई भी शादी ब्याह हो या Function उसमें सपना के गाने जरूर बजते हैं.
3 साल पहले की वीर साहू से शादी
सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत रागनी से की थी मगर अब वह हरियाणा की डांसिंग क्वीन बन चुकी है. सपना की Fan Following सिर्फ हरियाणा तक ही सीमित नहीं है. आसपास के राज्यों और देश-विदेश में सपना के डांस को काफी पसंद किया जाता है. सपना चौधरी कलर्स चैनल के शो Big Boss का भी हिस्सा रह चुकी है इसके बाद उनकी पापुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. पिछले दिनों सपना चौधरी ने कान फेस्टिवल में भी हिस्सा लिया था जो हर भारतीय के लिए गर्व भरा पल था. सपना की शादी तीन साल पहले 2020 में वीर साहू से हुई है.
सपना का नया डांस वीडियो हो रहा वायरल
हर कोई सपना के अंदाज का दीवाना है. समय-समय पर सपना चौधरी के डांस वीडियो Viral होते रहते हैं. इसी के चलते उनका एक और नया वीडियो सामने आ रहा है. सपना चौधरी बहादुरगढ़ में गोधन सेवा समिति के कार्यक्रम में आई थीं. उन्होंने वहां मशहूर हरियाणवी गाने ‘मैं धर्मेंद्र रे गोरी तू हेमा मालिनी बन जा’ गाने पर Perform किया था. इस दौरान सपना बेहद खूबसूरत लग रही थी.
डांस वीडियो को 4 साल पहले किया गया था अपलोड
सपना की खूबसूरती स्टेज पर कहर ढा रही थी. इस वक़्त वह किसी ‘ड्रीम गर्ल’ से कम नहीं थी. YouTube पर सपना के इस डांस वीडियो को ‘टशन हरियाणवी’ चैनल द्वारा चार साल पहले 2019 में अपलोड किया गया है. तब से अब तक इस गाने को 4.7 मिलियन से ज्यादा Views मिल चुके हैं. सपना का शानदार डांस और कातिल अदाएं हर किसी कों दीवाना बना रही है.