Sapna Dance: सपना के इस डांस को देख जनता ने खूब उडाए पैसे, एक एक ठुमके पर लाखों हुए दीवाने
मनोरंजन डेस्क :- हरियाणवी Sapna Dance आज देश- विदेश में छाई हुई है. हर कोई उनसे वाकिफ है. सपना चौधरी को किसी पहचान की जरूरत नहीं. अपने डांस के बलबूते दर्शकों पर राज करने वाली सपना चौधरी अपने एक Dance Move से सबको दीवाना बना देती है. रागिनी गाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली Sapna Choudhary आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी है. लोगों द्वारा सपना का डांस काफी पसंद किया जाता है.
मिनटों में वायरल हो जाते है Video
जैसा कि आप सभी जानते हैं सपना चौधरी Stage Show करती हैं. उनके Performance को देखने लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचती है. सपना की Fan Following में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी शामिल है. हर आयु वर्ग के लोग उनके फैन हैं. सपना चौधरी के गाने नए हो या पुराने हर किसी को पसंद आते हैं और मिनटो में Viral हो जाते हैं. दर्शक जमकर सपना के Video पर प्यार बरसाते है. ऐसा कोई शादी ब्याह नहीं होगा जहाँ DJ पर सपना चौधरी के गाने न बजे. उनके डांस को देख कोई भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाता है और झूमने को मजबूर हो जाता है.
Bigg Boss का रह चुकी है हिस्सा
सपना चौधरी Big Boss का हिस्सा भी रह चुकी है जिसके बाद उनकी Popularity और भी बढ़ गई.सपना चौधरी ने पिछले दिनों हुए कान फेस्टिवल में भी रेड कार्पेट पर Walk की. इसी बीच सपना का एक और डांस वीडियो इन दिनों काफी Trend कर रहा है. You Tube पर उनका ये वीडियो कहर ढा रहा है. आपको बता दें कि सपना ‘बोल तेरे मीठे (Bol tere mitthe)’ गाने पर डांस करती दिख रही है.
सिम्पल लुक में ढा रही कहर
सपना का यह डांस वीडियो झज्जर (Jhajjar) का है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. वीडियो में आप देखेंगे कि सपना ने Black Colour की कुर्ती और रेड सलवार पहनी हुई है. जिसमें वह Simple Look में काफ़ी सुन्दर लग रही है. एक तरफ उनकी खूबसूरती दिल लूट रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कमर की लचक दीवानों के दिलों की धड़कन तेज़ कर रही है.