Sapna Dance Video: सपना चौधरी के डांस से पागल हुए लोग, एक झलक पाने के लिए खाई पुलिस की लाठियां
मनोरंजन डेस्क :– हरियाणा की Dancing Queen सपना चौधरी के लिए लोगों में बहुत दीवानगी देखी जाती है. हाल ही में सपना चौधरी को बूंदी में कजली महोत्सव मेले में Star Night के दौरान बूंदी नगर परिषद द्वारा Dance Performance के लिए बुलाया गया था. सपना को देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई कि पुलिस को Barricading की सहायता से भीड़ को Manage करना पड़ा.
सपना के दीवानों ने खाई पुलिस की लाठी
कजरी महोत्सव मेले में सपना चौधरी का Dance Performance लगभग 45 मिनट का था. इस दौरान उन्होंने कई गानों पर Dance किया. सपना की परफॉर्मेंस देख सभी लोग जमकर सिटीज़िया तथा तालियां बजा रहे थे. हर कोई अपने मोबाइल फोन में सपना के डांस की Video Record करता दिखाई दे रहा था. सपना की एक झलक पाने के लिए युवाओं ने पुलिस की लाठी भी खाई. सपना चौधरी ने बूंदी की जनता का शुक्रिया अदा किया तथा जल्द ही फिर से बूंदी आने का वादा भी किया.