Sapna Dance Video: ‘मेरा दिल धड़काव पायल’ गाने पर सपना चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के करोड़ों चाहने वाले हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी का गाना आते ही कुछ घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर सपना का वीडियो धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
जिसमे वो ऑरेंज रंग का सूट पहनी हुईं हैं। साथ ही उनकी ख़ूबसूरती देखते बन रही हैं। हर कोई उनकी अदा पर फ़िदा हो रहा हैं। हमेशा की तरह ही सपना चौधरी लोगों के बीच खूब धमाल मचा रही हैं। हरियाणवी गाना “तेरी आँखों का काजल”( Teri Aankhon Ka Kajal) जैसे बजता हैं। वैसी ही लोग बेताब हो जाते हैं। गाना सुनते ही सपना चौंधरी की मदहोश अदा लोगों के ज़हन में आने लग जाता हैं।
ऐसे में सपना चौंधरी का ये डांस वीडियो लोगों की बीच जमकर वायरल हो रहा हैं। लोग उनकी मस्ट अदाओं की क़ायल हो रहे हैं हर कोई उनके ठुमकों पर नोटों की बौछार कर रहा है। चारों ओर सपना सपना चौंधरी का ही धूम मचा हुआ हैं।यदि आपने अब तक सपना चौंधरी का ये धाँसू डांस नहीं देखा हैं। तो मनों आपने कुछ भी नहीं देखा हैं। तो बिना देर किए यहाँ दखें सपना चौंधरी का ये फाड़ू डांस विडियो यहाँ ।